Market Next Week : ब्रॉडर इंडेक्स में लगातार दूसरे हफ्ते दिखी तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook : एंजेल वन के ओशो कृष्णन का कहना है कि ऊपरी स्तर पर, 25250 के आसपास इंटरमीडिएट रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है, जिसके बाद 25340 के जोन में एक बियरिश गैप दिखाई दे रहा है। फिर भी, वर्तमान टेक्निकल पोजीशन को देखते हुए, शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25500 से 25600 के दायरे में जाता नजर आ सकता है

अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी हरे निशान पर बना रहा क्योंकि पुट राइटर्स ने 25,000 के आसपास सपोर्ट दिया। ऐसा लगता है कि इंडेक्स अपनी हालिया बढ़त को मजबूत कर रहा है

Market this week : जीएसटी में हुए रिफॉर्म, ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेत, अमेरिका-भारत ट्रेड तनाव कम होने की उम्मीदों और घरेलू संस्थागत निवेशकों से मिले जोरदार सपोर्ट के चलते लगातार दूसरे हफ्ते मिड और स्मॉलकैप ने बेंच मार्क इंडेक्सों के अनुरूप प्रदर्शन किया और मजबूत बढ़त दर्ज की। 12 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 50 373 अंक या 1.50 प्रतिशत बढ़कर 25,114 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1193.94 अंक या 1.47 प्रतिशत बढ़कर 81,904.70 पर बंद हुआ। बीएसई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 1.5 फीसदी की बढ़त हुई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार 11वें सप्ताह अपनी बिकवाली जारी रखी और 3,577.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 22वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 13,703.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेक्टोल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1 प्रतिशत नीचे) को छोड़कर, अन्य सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में 7 प्रतिशत की तेजी आई, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निफ्टी ऑटो, मेटल, फार्मा में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें सिगाची इंडस्ट्रीज, फेज थ्री, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स, एसएमएस फार्मास्यूटिकल्स, थेमिस मेडिकेयर, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, प्राइम फोकस, न्यू दिल्ली टेलीविजन, इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज, दिलीप बिल्डकॉन, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स, जेबीएम ऑटो, रैम्को इंडस्ट्रीज, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 15-36 प्रतिशत की वृद्धि हुई

Untitled


दूसरी ओर, केआर रेल इंजीनियरिंग, पारादीप फॉस्फेट्स, गुड लक इंडिया, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, विमता लैब्स, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स, कारट्रेड टेक के शेयरों में 10-16 प्रतिशत की गिरावट आई

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि अहम लेवल्स की बात करें तो निफ्टी के लिए इंटमीडिएट सपोर्ट 25000-24900 के दायरे में रहने का अनुमान हैयह किसी गिरावट के विरुद्ध एक सुरक्षा कवच प्रदान करेगाइसके अलावा, 20 और 50 DEMA का 24800 के आसपास पॉजिटिव क्रॉसओवर, पोजीशनल नजरिए से एक अहम सपोर्ट जोन है

ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए इंटरमीडिएट रेजिस्टेंस 25250 के आसपास हैजिसके बाद 25340 के जोन में एक बियरिश गैप हैफिर भी, वर्तमान तकनीकी सेटअप को देखते हुए, निकट भविष्य में निफ्टी के 25500 से 25600 के दायरे में रहने की उम्मीद है

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि जब तक बाजार 25,000/81800 से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक तेजी का रुझान जारी रहने की संभावना हैऊपरी स्तर पर, 25,150–25,200/82200-82400 के जोन में तत्काल रेजिस्टेंस है। 25,200/82400 से ऊपर जाने पर बाजार में 25,500–25,550/83300-83500 तक की तेजी देखने को मिल सकती हैदूसरी ओर, 25,000/81800 से नीचे जाने पर कमजोरी बढ़ सकती हैअगर बाजार इस स्तर से नीचे गिरता है, तो ट्रेडर अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल सकते हैं

बैंक निफ्टी के लिए, 20-डे एसएमए और 54,300 का स्तर अहम सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकते हैंइन स्तरों से ऊपर जाने पर 55,300-55,500 या 50-डे एसएमए की ओर तेजी जारी रह सकती हैइसके विपरीत, अगर इंडेक्स 54,300 से नीचे गिरता है, तो यह गिरावट 54,000-53,700 तक बढ़ सकती है

Market views : फेड की ब्याज दरों में कटौती से बाजार में आ सकती है तेजी, भारत-अमेरिका ट्रेड डील का अभी नहीं होगा खास असर

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी हरे निशान पर बना रहा क्योंकि पुट राइटर्स ने 25,000 के आसपास सपोर्ट दिया। ऐसा लगता है कि इंडेक्स अपनी हालिया बढ़त को मजबूत कर रहा है और धीरे-धीरे एक बेस बना रहा है। जब तक निफ्टी 24,850 से ऊपर बना रहेगा तब तक इसका रुझान पॉजिटिव बना रहेगा। 25,150 से ऊपर की एक मजबूत चाल शॉर्ट टर्म में निफ्टी को 25,500 की ओर ले जा सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 13, 2025 3:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।