Market Next week : इंडेक्स में सुस्ती के बावजूद इन स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Sensex-nifty trend : जब तक बाजार 24100/79300 से नीचे कारोबार कर रहा है,तब तक करेक्शन जारी रहने की संभावना है। कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि गिरावट की स्थिति में बाजार 23800/78500 तक गिर सकता है और आगे की गिरावट बाजार को 23700/78200 तक खींच सकती है

अपडेटेड Apr 26, 2025 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
Bank nifty trend : बैंक निफ्टी के लिए, 55000 का स्तर शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए ट्रेंड डिसाइडर लेवल होगा। इस स्तर से नीचे जाने पर निफ्टी 54000-53700 रेंज को फिर से छू सकता है

Market This Week : 25 अप्रैल को खत्म हुए वोलेटाइल हफ्ते में ब्रॉडर इंडेक्सों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, बीएसई लार्ज और मिडकैप इंडेक्सों में 0.6 फीसदी और 1.3 फीसदी की बढ़ हुई। जबकि बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। शुरुआत में ब्रॉडर इंडेक्सों में पिछले सप्ताह की तेजी जारी रही। सप्ताह के पहले तीन सत्रों में इसमें तेजी आई और अच्छी बढ़त देखने को मिली। लेकिन पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इसमें गिरावट आई। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 79,212.53 पर बंद हुआ और निफ्टी 187.7 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 24,039.35 पर बंद हुआ। अप्रैल में अब तक इन दोनों इंडेक्सों में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई है।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में 6.5 फीसदी की बढ़त हुई है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त हुई है। हालांकि, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई है। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में भी लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दूसरे सप्ताह में अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए 17,796.39 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,131.81 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।


बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। राजरतन ग्लोबल वायर, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, बेस्ट एग्रोलाइफ पेनिनसुला लैंड, कैरारो इंडिया, एप्टेक, डेक्कन गोल्ड माइंस और वर्धमान स्पेशल स्टील्स में 21-32 फीसदी की तेजी आई।

Untitled

दूसरी ओर जेनसोल इंजीनियरिंग, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज, ब्लू स्टार, सिंजेन इंटरनेशनल, यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग, केआर रेल इंजीनियरिंग, ईपैक ड्यूरेबल्स, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, पीसीबीएल केमिकल, नेल्को और गुजरात थेमिस बायोसिन के शेयरों में 10-22 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि जब तक बाजार 24100/79300 से नीचे कारोबार कर रहा है,तब तक करेक्शन जारी रहने की संभावना है। गिरावट की स्थिति में बाजार 23800/78500 तक गिर सकता है और आगे की गिरावट बाजार को 23700/78200 तक खींच सकती है। इसके विपरीत, 24100/79300 से ऊपर जाने पर बाजार का सेंटीमेंट बदल सकता है। अगर बाजार इस स्तर को पार करता है तो यह 24400-24500/80200-80500 तक बढ़ सकता है।

बैंक निफ्टी के लिए, 55000 का स्तर शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए ट्रेंड डिसाइडर लेवल होगा। इस स्तर से नीचे जाने पर निफ्टी 54000-53700 रेंज को फिर से छू सकता है। दूसरी ओर यदि यह इंडेक्स 55000 से ऊपर चला जाता है तो भावना में सुधार हो सकता है। जिससे ऊपर की ओर 55800-56000 तक का लेवल देखने को मिल सकता है।

Market Insight : 53800 के आसपास बेस बनाने के बाद FMCG शेयरों में आएगी नई तेजी, शॉर्ट टर्म में ऑटो शेयरों पर रहेगा दबाव

एंजेल वन के राजेश भोसले का कहना है कि अब तक के मजबूत अपट्रेंड को देखते हुए अब बाजार में टाइम करेक्शन की ज्यादा उम्मीद नजर आ रही है। भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण प्राइस करेक्शन हुआ। इसके बावजूद,बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है। फरवरी-मार्च के स्विंग हाई को पार करके, निफ्टी ने चार्ट पर एक मजबूत बुलिश ब्रेकआउट की पुष्टि की है। 23900-23800 के आसपास के ब्रेकआउट ज़ोन ने शुक्रवार को मजबूत सपोर्ट प्रदान किया और एक अहम स्तर के रूप में कार्य करना जारी रखा।

अगर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है या यह सपोर्ट टूट जाता है,तो 23500-23300 की ओर एक डीप करेक्शन आ सकता है। ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 24250-24350 पर नजर आ रहा है। इस जोन से ऊपर की चाल तेजी को बढ़ा सकती है। ट्रेडरों को सतर्क रहना चाहिए और इन अहम स्तरों पर नज़र रखनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।