Market This Week : बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी नीचे चला गया। इस सप्ताह ब्रॉडर इंडेक्स भारी बिकवाली के दबाव में रहे। ट्रम्प की रिसीप्रोकल टैरिफ घोषणा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी, मिलेजुल कॉर्पोरेट नतीजे और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली कारण बाजार पर दबाव देखने को मिला। सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 3.3 प्रतिशत, बीएसई मिड-कैप सूचकांक में 7.7 प्रतिशत तथा बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई।
इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,920.98 अंक या 2.46 प्रतिशत गिरकर 75,939.21 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 सूचकांक 630.67 अंक या 2.67 प्रतिशत गिरकर 22,929.25 पर बंद हुआ। इस हफ्ते सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 9.4 फीसदी, निफ्टी मीडिया 8 फीसदी, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 7 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 6 फीसदी, निफ्टी फार्मा 5.7 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.2 फीसदी गिरे हैं।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई। स्मॉलकैप के 450 से अधिक शेयरों में 10-41 प्रतिशत तक की गिरावट आई। एनजीएल फाइन केम, नैटको फार्मा, एक्सेल इंडस्ट्रीज, ऑर्किड फार्मा, डब्ल्यूपीआईएल, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), सेनको गोल्ड, सुयोग टेलीमैटिक्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, जेनसोल इंजीनियरिंग, लिंकन फार्मास्युटिकल्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स में 25-41 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स, केनामेटल इंडिया, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, विमटा लैब्स, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज, टीसीपीएल पैकेजिंग और रेडिंगटन में बढ़त दर्ज की गई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी पर मंदी का दौर जारी है। कुछ दिनों तक इस स्तर से ऊपर रहने के बाद यह 23,000 से नीचे बंद हुआ। मार्केट सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। क्योंकि निफ्टी अपने अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करना जारी रखे हुए है। 22,800 से नीचे जाने पर बाजार में और अधिक घबराहट पैदा हो सकती है। ऊपरी स्तर पर, 23,100 तत्काल रेजिस्टेंस दिख रहा है। इसके ऊपर जाने पर बाजार को कुछ राहत मिल सकती है।
मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का मानना है कि निफ्टी में गिरावट जारी रहने की संभावना है और आगामी सप्ताह के दौरान 22670-22600 के रेंज के निचले सिरे को छू सकता है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 23000–23100 के जोन में रेजिस्टेंस है जो अहम ऑवरली मूविंग एवरेज के साथ मेल खाता है। ये तेजी को सीमित रखेगा। 23000–23300 कॉल ऑप्शन स्ट्राइक में ओपन इंटरेस्ट में भारी बढ़त भी बेंचमार्क को दबाव में रखेगा और जब तक कॉल राइटर अनवाइंडिंग नहीं करते,हमें उम्मीद है कि निफ्टी में पुलबैक पर बिकवाली आएगी। कुल मिलाकर बाजार में निगेटिव ट्रेंड बना हुआ है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।