Market next week : 60 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-30% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook : कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि शॉर्ट टर्म के लिए बाजार की स्थिति सकारात्मक दिख रही है। लेकिन अस्थायी रूप से ओवरबॉट हो जाने के कारण हमें निकट भविष्य में बाजार सीमित दायरे में घूमता दिख सकता है

अपडेटेड Sep 14, 2024 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
सप्ताह के दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15199.6 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2444.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Market This Week : 13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में व्यापक सूचकांकों ने एक नया हाई छुआ और मजबूत मानसून तथा अच्छे इकोनॉमिक आंकड़ों के दम पर बेंचमार्क की तरह ही शानदार प्रदर्शन किया। आगामी नीति बैठक में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,707.01 अंक या 2.10 प्रतिशत बढ़कर 82,890.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 सूचकांक 504.35 अंक या 2.02 प्रतिशत बढ़कर 25,356.50 पर बंद हुआ।

इस हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2 प्रतिशत की,लार्जकैप सूचकांक में लगभग 2 प्रतिशत की और बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 12 सितंबर को, निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स ने 25,433.35 और 83,116.19 के नए रिकॉर्ड बनाया।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो तेल और गैस (2.6 प्रतिशत की गिरावट) को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इनमें निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।


सप्ताह के दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15199.6 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2444.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। हालांकि, इस महीने के दौरान अब तक एफआईआई ने 16,600.88 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है। डीआईआई ने भी इस दौरान 7,990.18 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।

बीते हफ्ते बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जिसमें हार्डविन इंडिया, पैनेसिया बायोटेक, साधना नाइट्रोकेम, क्रेसांडा सॉल्यूशन, रेनेसां ग्लोबल, जुबिलेंट फार्मोवा, सुंदरम-क्लेटन, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, एस्टर इंडस्ट्रीज, सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों में 20-30 फीसदी की तेजी आई।

Sm

दूसरी ओर, एबंस होल्डिंग्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, एमपीएस, वीएसटी इंडस्ट्रीज, टीवी टुडे नेटवर्क, जागरण प्रकाशन, सेरा सैनिटरीवेयर, फीनिक्स मिल्स और डीदेव प्लास्टिक इंडस्ट्रीज के शेयरों में 7-21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि अल्पावधि के लिए बाजार की बनावट और बुनावट सकारात्मक है। लेकिन अस्थायी ओवरबॉट स्थितियों के कारण, हम निकट भविष्य में बाजार रेंज बाउंड एक्शन देख सकते हैं। शॉर्ट टर्म के लिए, 25225-25000/82500-82000 सपोर्ट जोन होंगे। जबकि 25500-25700/83500-84000 बुल्स के लिए अहम रजिस्टेंस का काम करेंगे। हालांकि, 25000/82000 से नीचे जाने पर अपट्रेंड कमजोर होगा।

उधर बैंक निफ्टी जब तक 50 डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) या 51350 से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक इसमें तेजी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। उच्च स्तर पर यह 52250-52700 तक बढ़ सकता है। दूसरी ओर, 50 डे एसएमए या 51350 से नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है।

Wall street next week: ब्याज दरों में कटौती के मूड में यूएस फेड,दरों में बदलाव की गति और मात्रा पर रहेगी नजर

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि कीमतों में उतार-चढ़ाव उम्मीद के मुताबिक है। ये अगले कुछ कारोबारी सत्रों में जारी रह सकता है। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का ही है। कंसोलीडेशन का दौर पूरा होने के बाद इसमें तेजी आने की संभावना है। यह तेजी 25500 - 25700 की ओर बढ़ सकती है। निफ्टी के लिए 25200 - 25150 के जोन में सपोर्ट है।

बैंक निफ्टी के मामले में डेली और ऑवरली इंडीकेटर का सकारात्मक क्रॉसओवर तेजी का संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी के लिए 52000 का स्तर एक कठोर रजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा है। इस बाधा के टूटने पर इसमें 52500 - 52600 की ओर तेजी आ सकती है। इसके लिए सपोर्ट 51500 - 51400 पर है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।