Get App

Market next week: अगले हफ्ते बाजार की दिशा तय करने में इन बातों का रहेगा अहम योगदान, न चूके नजर

Market next week:नतीजों का मौसम समाप्त होने और अमेरिकी ऋण सीमा की चिंता पीछे छूटने के साथ अब 5 जून से शुरू होने वाले हफ्ते में आरबीआई की मौद्रिक नीति पर बाजार की नजरें रहेंगी। विश्लेषकों का मानना है कि जब तक निफ्टी 18315 से ऊपर रहता है, तब तक तेजड़ियों का पलड़ा भारी रह सकता है। 2 जून को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा ऋण सीमा डील पारित करने के बाद तेल की कीमतों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 04, 2023 पर 2:08 PM
Market next week: अगले हफ्ते बाजार की दिशा तय करने में इन बातों का रहेगा अहम योगदान, न चूके नजर
हेज्ड के संस्थापक और सीईओ राहुल घोष का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स में मौजूदा हफ्ते की एक्सपायरी के लिए 18500 पुट और 18600 कॉल दोनों में बिल्ड-अप देखने को मिला है। ये में निफ्टी 5 जून से शुरू होने वाले हफ्ते में रेंज बाउंड रह सकता है

Market next week: कंसोलीडेशन वाले पिछले हफ्ते में भारत के बेंचमार्क इंडेक्स 2 जून को सपाट बंद हुए। शुक्रावर को निफ्टी 18534 पर और सेंसेक्स 62547 पर बंद हुए थे। साप्ताहिक आधार पर देखें तो निफ्टी में 0.19 फीसदी की और सेंसेक्स केवल 0.07 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते निफ्टी रियल्टी में 3.8 फीसदी की, निफ्टी मीडिया में 3.3 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 1.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली ती। जबकि निफ्टी एनर्जी 1.9 फीसदी और निफ्टी बैंक 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। मिडकैप स्पेस में बड़ा एक्शन देखने को मिला था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 34006.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोज हुआ था।

नतीजों का मौसम समाप्त होने और अमेरिकी ऋण सीमा की चिंता पीछे छूटने के साथ अब 5 जून से शुरू होने वाले हफ्ते में आरबीआई की मौद्रिक नीति पर बाजार की नजरें रहेंगी। विश्लेषकों का मानना है कि जब तक निफ्टी 18315 से ऊपर रहता है, तब तक तेजड़ियों का पलड़ा भारी रह सकता है।

आइए उन अहम बातों पर नजर डालते हैं जो अगले हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे।

1. आरबीआई एमपीसी का फैसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें