Market outlook : 30 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 24% तक की बढ़ोतरी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market Mood : विदेशी संस्थागत निवेशकों  ने लगातार पांचवें हफ्ते अपनी बिकवाली जारी रखी और 20,524.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 15वें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और 24,300.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

अपडेटेड Aug 03, 2025 पर 2:16 PM
Story continues below Advertisement
बाजार का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। इसमें करेक्शन 24,400-24,450 तक बढ़ने की संभावना है। अगर निफ्टी 24,400 से नीचे चला जाता है तो और गिरावट की संभावना है

Market This Week : 1 अगस्त को समाप्त सप्ताह में मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। इनमें 1 से 2.5 फीसदी की गिरावट आई। कंपनियों के कमजोर नतीजों और एफआईआई की निरंतर बिकवाली के चलते बाजार पर दबाव रहा। डॉलर में मजबूती और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा के बाद बाजार में सुस्ती रही।

बीते हफ्ते बीएसई लार्ज-कैप सूचकांक में 1.2 प्रतिशत, बीएसई मिड-कैप सूचकांक में 1.8 प्रतिशत, बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, बीएसई सेंसेक्स 863.18 अंक या 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,599.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 271.65 अंक या 1.09 प्रतिशत गिरकर 24,565.35 पर बंद हुआ। जुलाई महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार पांचवें हफ्ते अपनी बिकवाली जारी रखी और 20,524.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 15वें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और 24,300.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।


सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 5.7 प्रतिशत गिरा, निफ्टी मेटल इंडेक्स 3.4 प्रतिशत गिरा, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.2 प्रतिशत गिरा, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 3 प्रतिशत गिरा। हालांकि, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 3 प्रतिशत बढ़ा।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 2.5 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, ज़ेन टेक्नोलॉजीज, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, रेडिंगटन, फाइव-स्टार बिज़नेस फाइनेंस, एसएमएल इसुजु, काइटेक्स गारमेंट्स, फेज़ थ्री, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, स्पोर्टकिंग इंडिया, सिंधु ट्रेड लिंक्स, इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, हिमतसिंगका सीड के शेयरों में 10-17 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर, जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज, सौराष्ट्र सीमेंट, विमता लैब्स, अद्वैत एनर्जी, कारट्रेड टेक, ब्लिस जीवीएस फार्मा और सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 15-24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

12345

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि गुरुवार को हुई ज़बरदस्त रिकवरी के बावजूद शुक्रवार को निफ्टी में एक और तेज़ गिरावट देखने को मिली। निफ्टी आवली चार्ट पर 200-डीएमए को फिर से हासिल करने में विफल रहा। शुक्रवार को, निफ्टी अवरली टाइम फ्रेम पर 50-ईएमए से नीचे रहा। डेली चार्ट पर, यह 24,600 के हालिया कंसोलीडेशन सपोर्ट से नीचे टूट गया।

बाजार का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। इसमें करेक्शन 24,400-24,450 तक बढ़ने की संभावना है। अगर निफ्टी 24,400 से नीचे चला जाता है तो और गिरावट की संभावना है। अगर ऐसा नहीं होता तो रिकवरी आ सकती है। ऊपर की और 24,600-24,650 और 24,850 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

 

Hot stocks : मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सावधानी की ज़रूरत, शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।