Get App

Market outlook : 30 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 24% तक की बढ़ोतरी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market Mood : विदेशी संस्थागत निवेशकों  ने लगातार पांचवें हफ्ते अपनी बिकवाली जारी रखी और 20,524.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 15वें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और 24,300.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 2:16 PM
Market outlook : 30 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 24% तक की बढ़ोतरी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
बाजार का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। इसमें करेक्शन 24,400-24,450 तक बढ़ने की संभावना है। अगर निफ्टी 24,400 से नीचे चला जाता है तो और गिरावट की संभावना है

Market This Week : 1 अगस्त को समाप्त सप्ताह में मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। इनमें 1 से 2.5 फीसदी की गिरावट आई। कंपनियों के कमजोर नतीजों और एफआईआई की निरंतर बिकवाली के चलते बाजार पर दबाव रहा। डॉलर में मजबूती और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा के बाद बाजार में सुस्ती रही।

बीते हफ्ते बीएसई लार्ज-कैप सूचकांक में 1.2 प्रतिशत, बीएसई मिड-कैप सूचकांक में 1.8 प्रतिशत, बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, बीएसई सेंसेक्स 863.18 अंक या 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,599.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 271.65 अंक या 1.09 प्रतिशत गिरकर 24,565.35 पर बंद हुआ। जुलाई महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार पांचवें हफ्ते अपनी बिकवाली जारी रखी और 20,524.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 15वें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और 24,300.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 5.7 प्रतिशत गिरा, निफ्टी मेटल इंडेक्स 3.4 प्रतिशत गिरा, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.2 प्रतिशत गिरा, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 3 प्रतिशत गिरा। हालांकि, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 3 प्रतिशत बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें