Market This Week : 1 अगस्त को समाप्त सप्ताह में मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। इनमें 1 से 2.5 फीसदी की गिरावट आई। कंपनियों के कमजोर नतीजों और एफआईआई की निरंतर बिकवाली के चलते बाजार पर दबाव रहा। डॉलर में मजबूती और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा के बाद बाजार में सुस्ती रही।
