Market outlook : 5 दिनों की गिरावट पर लगी लगाम, जानिए 29 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Share market : शेयर बाजार में आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि फार्मा, मीडिया, रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी ने एक आज एक स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो बाजार दिशा साफ न होने का संकेत है

Stock market : 28 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,300 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 फीसदी बढ़कर 80,005.04 पर और निफ्टी 158.40 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 24,339.20 पर बंद हुआ। लगभग 2470 शेयरों में तेजी आई, 1357 शेयरों में गिरावट आई और 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी वाले वालों में श्रीराम फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और विप्रो शामिल रहे। जबकि कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और हीरो मोटोकॉर्प में सबसे ज्यादा नुकसान देखे को मिला।

आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए,जिसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.8 फीसदी की बढ़त हुई, मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि फार्मा, मीडिया, रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई।

29 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय बाजारों ने बैंकिंग काउंटरों लीडरशिप में इस छोटे सप्ताह की तेजी के साथ शुरुआत की और पूरे कारोबारी सत्र में तेजी में रहा। हालांकि ट्रेडिंग सेशन के अंतिम घंटे में बिकवाली आई। जिसने सूचकांक की बढ़त को कम कर दिया। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 158.35 अंकों की बढ़त के साथ 24,339.15 पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक और मेटल में सबसे ज्यादा तेजी रही। मिड और स्मॉलकैप भी 0.83 फीसदी और 1.20 फीसदी बढ़े और बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करते दिखे।

निफ्टी ने एक आज एक स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो बाजार में अनिर्णायकता का संकेत है। अगर निफ्टी 24,600 से ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है। जबकि,निचले स्तर पर 24,100-24,180 के जोन में मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।

DIWALI GIFT HAMPER : इस दिवाली रॉकेट रिटर्न देने वाले इन दमदार शेयरों पर दांव लगाएं, सुख-समृद्धि घर लाएं

5 पैसा डॉट कॉम के रुचित जैन का कहना है कि कैश सेगमेंट में हाल ही में एफआईआई की बिकवाली और इंडेक्स फ्यूचर्स में शॉर्ट पोजीशन ने पिछले सप्ताह की गिरावट में योगदान दिया। हालांकि, शुक्रवार को एफआईआई ने आंशिक रूप से इन पोजीशन को कवर किया, जिससे इस एक्सपायरी सप्ताह में बाजार में तेजी लौटने के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी इस हफ्ते हमें 24,470 और 24,700 की ओर ऊपर बढ़ता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 24,000-23,800 की रेंज में सपोर्ट दिख रहा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।