Market Outlook: US टैरिफ टेंशन से बाजार का मूड बिगड़ गया । बाजार के आगे की आउटलुक और बजाज फिनसर्व एएमसी (Bajaj Finserv AMC) के सीआईओ निमेश चंदन (Nimesh Chandan) ने कहा कि मार्केट पर पॉजिटिव आउटलुक बना हुआ है। FY26 में मार्केट के अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद है। GDP ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है। FY26 में ग्रोथ रेट FY25 से तेज रहने की उम्मीद है। टैक्स बेनिफिट से कंजम्पशन बढ़ेगा। रेट कट्स से कैपेक्ट और आम लोगों की स्पेंडिंग बढ़ेगी। इक्विटी, बॉन्ड और गोल्ड में रिटर्न अच्छा बन रहा है , करेक्शन के बाद कई सेक्टर के वैल्युएशन सस्ते हुए।
