Market outlook : भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद, जानिए 4 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market news : आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। रियल्टी में 4.5 फीसदी की गिरावट रही। जबकि ऑटो, बैंक, मीडिया, कैपिटल गुड्स, तेल और गैस इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भी2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
Market mood: एक मजबूत बियरिश कैंडल के साथ इंडेक्स ने हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन सीरीज से ब्रेक डाउन दिया है। ये ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। लेकिन निचले टाइम फ्रेम यानी ऑवरली चार्ट पर पूरा बाजार काफी ओवरसोल्ड लग रहा है

Stock market : 3 अक्टूबर को सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,769.19 अंक या 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ 82,497.10 पर और निफ्टी 546.80 अंक या 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 25,250.10 पर बंद हुआ है। लगभग 1077 शेयरों में तेजी आई, 2740 शेयरों में गिरावट आई और 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीपीसीएल, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस और एक्सिस बैंक आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। रियल्टी में 4.5 फीसदी की गिरावट रही। जबकि ऑटो, बैंक, मीडिया, कैपिटल गुड्स, तेल और गैस इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भी2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।


शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज गैप डाउन खुला और मामूली रिकवरी के बाद यह लाल निशान में बंद होने के लिए नीचे की ओर बढ़ता रहा। डेली चार्ट पर निफ्टी 20-डे मूविंग एवरेज (25508) से नीचे बंद हुआ है जो कमजोरी का संकेत है। डेली मोमेंटम इंडीकेटर में निगेटिव क्रॉसओवर है जो एक बिकवाली का संकेत है। ऐसे में प्राइस और मोमेंटम दोनों इंडीकेटर संकेत दे रहे हैं कि कमजोरी जारी रहेगी। 25500 का पहला लक्ष्य आज हासिल हो गया है। अब निफ्टी के लिए इस गिरावट में अगला लक्ष्य 24800 पर दिख रहा। वहीं, ऊपर की ओर इसके लिए 25600 - 25550 पर शॉर्ट टर्म में तत्काल रजिस्टेंस है।

बैंक निफ्टी भी अपने अहम शॉर्ट टर्म एवरेज से नीचे बंद हुआ है। बैंक निफ्टी जो सितंबर के अंतिम दौर से तेजी का नेतृत्व कर रहा था, अब करेक्शन के मोड में है और इस गिरावट को लीड कर रहा है। हमें उम्मीद है कि ये गिरावट 49700 की ओर बढ़ सकती है जो अगस्त का इसका निचला स्तर है। ऊपर की ओर इसके लिए 52600-52700 एक बड़ा रजिस्टेंस है।

किसानों की भलाई के लिए मोदी सरकार आज ले सकती है 2 बड़े फैसले

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में एफएंडओ सेगमेंट में हुए बदलावों के साथ-साथ मैक्रो अनिश्चितताओं ने पूरे मार्केट सेंटीमेंट को हिट किया। गैप-डाउन ओपनिंग के बाद बाजार पर मंदड़िए हावी होते गए। इसके चलते निफ्टी ने अपने अहम सपोर्ट लेवल्स को तोड़ दिया। 546.80 अंकों की भारी गिरावट के साथ, निफ्टी 50 इंडेक्स आज 25,250.10 पर बंद हुआ।

एक मजबूत बियरिश कैंडल के साथ इंडेक्स ने हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन सीरीज से ब्रेक डाउन दिया है। ये ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। लेकिन निचले टाइम फ्रेम यानी ऑवरली चार्ट पर पूरा बाजार काफी ओवरसोल्ड लग रहा है। ऐसे में इसे एक पुलबैक रैली की जरूरत है। अब निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट 25,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल या 50DMA पर है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 25,550-25,600 के जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।