बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए INVASSET PMS के पार्टनर और रिसर्च हेड अनिरुद्ध गर्ग ने कहा कि बाजार की रैली हमारे अनुमान की मुताबिक रही है। दिसंबर 2026 तक निफ्टी मौजूदा स्तर से 20-25 फीसदी तक की रैली दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बाजार में जरुर खरीदारी की जानी चाहिए क्योंकि हम बुल मार्केट रैली में है और यह रैली कम से कम डेढ़ से दो साल चल सकती है। बाजार में मार्केट इंफ्रा, हाउसिंग, फर्टिलाइजर सेक्टर सभी अच्छे लग रहे है। एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडिगो जैसे कंपनियों के शेयर हमें काफी अच्छे लग रहे है। उन्होंने कहा कि इंडिगो अच्छी तरह से मैनेज कंपनी है।
कैपेक्स वाले सेक्टर्स में तेजी संभव
अनिरुद्ध गर्ग ने आगे कहा कि लोगों में इन्वेस्टमेंट को लेकर बदलते सोच मार्केट पार्टिसिपेट शेयरों के लिए एक बेहतर मौका बन कर उभर रही है। यहां हमें केवल यहीं देखना है कि किस कंपनी की मैनेजमेंट अच्छी है और कौन इस अपॉर्चुनिटी का फायदा उठा पाएगा। पहले लोगों को निवेश का मतलब केवल एफडी होता था लेकिन अब एफडी के मुकाबले निवेश का पहला ऑप्शन लोगों ने इक्विटी मार्केट को समझा है। जिसके चलते इस सेक्टर में निवेश के लिए कोई भी कंपनी चुने लेकिन मैनेजमेंट का जरुर ख्याल रखें।
अनिरुद्ध गर्ग ने कहा कि म्यूचुअल फंड के आंकड़ों से बाजार में और तेजी के संकेत मिल रहे है। उनके मुताबिक आगे कैपेक्स वाले सेक्टर्स में तेजी संभव है।
आईटी सेक्टर में एक्सपोजर नहीं
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर में हम लगातार अपना एक्सपोजर कम कर रहे है क्योंकि हमारा मानना है कि आईटी के मुकाबले बाजार में दूसरी अपॉर्चुनिटी ज्यादा बेहतर नजर आ रही है।
ऑटो में उतना बुलिश नजरिया नहीं
ऑटो स्पेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेट कट से सेक्टर को बूस्ट मिल सकता है। पिछले साल जो भी परेशानी इस सेक्टर में देखने को मिली थी वह अब कही ना कहीं आनी शुरु हुई है। इस सेक्टर पर उतना बुलिश नजरिया नहीं है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।