Market Outlook: भारतीय इक्विटी इंडेक्स आज 30 जून को नकारात्मक नोट पर बंद हुए। निफ्टी के 25,500 के आसपास नजर आया। बाजार में आज टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी निफ्टी पर प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। जबकि ट्रेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और जियो फाइनेंशियल में बढ़त दर्ज की गई। सेक्टोरल फ्रंट पर, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल इंडेक्सेस लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई। निफ्टी बैंक 131 प्वाइंट गिरकर 57,313 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 452 प्वाइंट गिरकर 83,606 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 121 प्वाइंट गिरकर 25,517 पर बंद हुआ।