Stock Market today : स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन और नए ट्रिगर्स के अभाव के बीच साल 2026 के पहले दिन हेडलाइन इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी मिले-जुले बंद हुए। सेंसेक्स 32 अंक या 0.04% गिरकर 85,188.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 17 अंक या 0.06% बढ़कर 26,146.55 पर सेटल हुआ। BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.27% की बढ़ोतरी हुई, लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02% गिर कर बंद हुआ।
ITC सेंसेक्स पर सबसे ज़्यादा दबाव बनाने वाला स्टॉक रहा। इस FMCG स्टॉक में लगभग 10% की गिरावट आई। सरकार ने 1 फरवरी से तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने की घोषणा की है, इसका असर इस स्टॉक पर दिखा है। ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस भी इंडेक्स पर सबसे ज़्यादा दबाव डालने वाले शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहे।
02 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह ने कहा कि आगे निफ्टी के लिए 26200-26240 का ज़ोन एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा। 26240 के लेवल से ऊपर कोई भी तेज़ी इंडेक्स को शॉर्ट टर्म में 26400 के लेवल तक ले जाएगी। दूसरी तरफ, 26030-26000 का ज़ोन इंडेक्स के लिए तत्कालसपोर्ट का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए सुदीप शाह ने कहा कि बैंकिंग बेंचमार्क बैंक निफ्टी ने भी सुस्ती देखने को मिली है। इंडेक्स सिर्फ़ 174 अंकों की एक छोटी इंट्राडे रेंज में रहा, जो मई 2024 के बाद से इसकी सबसे छोटी डेली ट्रेडिंग रेंज है। इतनी छोटी रेंज मार्केट में हिस्सा लेने वालों के बीच कंसोलिडेशन और हिचकिचाहट के साफ संकेत दे रही है। डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने एक स्मॉल बॉडी कैंडल बनाई, जिससे यह बात पक्की होती है कि सेशन के दौरान न तो बुल और न ही बेयर निर्णायक कंट्रोल लेने में कामयाब रहे।
आगे चलकर, 59900–60000 का ज़ोन तत्काल रेजिस्टेंस का काम करेगा। 60000 से ऊपर की तेज़ी आने पर अप मूव जारी रह सकता है, जिससे शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी के लिए 60600 की ओर रैली का रास्ता खुल जाएगा। दूसरी ओर, 59200–59100 का लेवल अहम सपोर्ट बना हुआ है। इस ज़ोन से नीचे जाने पर तेज़ी की रफ़्तार धीमी हो सकती है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार की तेज़ी के बाद, गुरुवार को निफ्टी में नैरो रेंज में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह 16 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी पॉजिटिव नोट पर खुला, बाद में यह एक रेंज बाउंड एक्शन में चला गया जो पूरे सेशन में जारी रहा। दिन का हाई-लो रेंज लगभग 85 अंकों का था।
डेली चार्ट पर एक छोटी नेगेटिव कैंडल बनी है। निफ्टी के लिए अभी 26200 के लेवल के आसपास डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन पर रेजिस्टेंस दिखा रहा है। हाल ही में 25878 पर एक नया हायर बॉटम रिवर्सल पैटर्न बनने के बाद, उम्मीद है कि मार्केट और ऊपर जाएगा और 1-2 सेशन के कंसोलिडेशन मूवमेंट के बाद 26200 के लेवल की दीवार को तोड़ देगा।
निफ्टी का शॉर्ट-टर्म अपट्रेंड बरकरार है। शॉर्ट टर्म में 26100-26200 लेवल के पास छोटे कंसोलिडेशन मूवमेंट के बाद, उम्मीद है कि निफ्टी जल्द ही 26300-26400 लेवल की ओर तेज़ ब्रेकआउट दिखाएगा। इसके लिए इमीडिएट सपोर्ट 26050 पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।