Stock market : उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की आज सपाट क्लोजिंग हुई है। आज 2 जुलाई के कारोबारी सत्र में ऑटो और बैंक शेयरों में दबाव देखने को मिला है। वहीं, आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 79,441.45 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 18.20 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,123.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 1740 शेयरों में तेजी आई है। 1686 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
एलएंडटी, विप्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक आज निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो कैपिटल गुड्स, आईटी, रियल्टी तथा तेल एवं गैस में 0.3-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और पावर में 0.3-0.9 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है।
3 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार ने कारोबारी सत्र की शुरुआत 24,230 के एक और रिकॉर्ड हाई पर की, लेकिन मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में गिरावट के कारण इंडेक्स दिन भर सीमित दायरे में ही धूमता रहा। निफ्टी 18.10 अंकों की गिरावट के साथ 24,123.85 पर बंद हुआ है। आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। उसके बाद मीडिया सेक्टर में सबसे अच्छी तेजा रही। दूसरी तरफ पीएसयू बैंक और एफएमसीजी सबसे ज्यादा गिरे । मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.78 फीसदी और 0.45 फीसदी की गिरावट आई। इन्होंने आज फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया।
आदित्य का कहना है कि बाजार में कुछ भी नहीं बदला है। मजबूत अपट्रेंड बरकरार है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी एक आदर्श रणनीति होगी। 24,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर निफ्टी के लिए सपोर्ट है। जबकि 24,230 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि शुरुआती कारोबार में बाजार ने नई उम्मीदों के चलते नया हाई हिट किया लेकिन यह ऊपरी स्तरों पर टिकने में कामयाब नहीं रहा। उसके बाद इंडेक्स निगेटिव जोन में चले गए। कमजोर यूरोपीय और एशियाई संकेतों के साथ-साथ डाओ फ्यूचर्स में निगेटिव सेंटीमेंट ने बैंकिंग, टेलीकॉम और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली को बढ़ावा दिया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि सोमवार को निचले स्तरों से ऊपर की ओर उछाल दिखाने के बाद, निफ्टी मंगलवार को इंट्रा डे में नया हाई लगाता दिखा। लेकिन ये तेजी कायम नहीं रही। कारोबार के अंत में निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर नई ऊंचाई पर एक छोटी निगेटिव मोमबत्ती बनी है। ये बाजार में सुस्त चाल का संकेत है। यह पैटर्न नई ऊंचाई पर बाजार में थकान का भी संकेत देता है। हालांकि निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। हायर टॉप और बॉटम जैसे तेजी वाले पैटर्न को देखते हुए यहां से आने वाला कोई भी कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट खरीदारी का मौका हो सकता है। लॉन्ग टर्म चार्ट के मुताबिक निफ्टी में मजबूती कायम है और कंसोलीडेशन के पूरे होने के तुरंत बाद फिर से तेजी शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है। निफ्टी के लिए 23980 पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं, इसके लिए अगला अपसाइड रजिस्टेंस 24400 के आसपास दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।