Stock market : 21 अक्टूबर को निफ्टी 24,800 से नीचे बना रहा और भारतीय इक्विटी सूचकांक कमजोरी लेकर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 73.48 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 81,151.27 पर और निफ्टी 112.50 अंक या 0.45फीसदी की गिरावट के साथ 24,741.50 पर बंद हुआ। लगभग 1096 शेयरों में तेजी आई, 2766 शेयरों में गिरावट आई और 135 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व में रही, जबकि सबसे ज्यादा बढ़त एचडीएफसी बैंक,बजाज ऑटो,एशियन पेंट्स,एमएंडएम और आयशर मोटर्स में दिखी।
ऑटो को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। एफएमसीजी,मेटल, कैपिटल गुड्डस, पावर, रियल्टी, आईटी, तेल और गैस तथा मीडिया में 1-3 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भी 1.5 फीसदी की गिरावट आई।
22 अक्तूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि अच्छे नतीजों के दम पर चुनिंदा हैवीवेट स्टॉक में उछाल के बावजूद बाजार पर मंदी की भावना हावी है जिसके चलते तेजी का कोई भी प्रयास टिकाऊ नहीं साबित हो रहा है। वर्तमान में निफ्टी में कंसोलीडेशन की संभावना ही दिख रही है। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड निगेटिव है। ट्रेडरों को रिस्क मैनेजमेंट पर फोकस करते हुए स्टॉक-स्पेसिफिक रणनीति बनाए रखनी चाहिए।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बैंकिंग शेयरों की लीडरशिप में बाजार ने सप्ताह की शुरुआत आज मजबूती के साथ की। लेकिन मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में भारी गिरावट के कारण उसकी बढ़त तेजी से खत्म हो गई और एक समय पर इंडेक्स 170 अंकों से भी ज्यादा नीचे चला गया। हालांकि, कारोबारी सत्र के आखिरी हिस्से में निचले स्तरों से रिकवरी आई जिससे इंडेक्स 72.95 अंकों की गिरावट के साथ 24,781.10 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। आज ऑटो को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टर नुकसान के साथ बंद हुए। इनमें भी मीडिया और मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी।
एक दिन के विराम के बाद, मिड और स्मॉलकैप ने 1.66 फीसदी और 1.47 फीसदी की हानि के साथ अपने अंडरपरफॉर्मेंस को जारी रखा। बुलिश डायवर्जेंस लंबे समय तक नहीं टिक पाया क्योंकि इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक डार्क क्लाउड कवर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो बाजार पर मंदड़ियों के हावी होने का संकेत है। अब बाजार की रेंज 24,570-25,000 तक नीचे चली गई है। इस रेंज के ऊपर या नीचे किसी भी तरफ टूटने पर 250-300 अंकों के अगले मूव के लिए दरवाजे खुलेंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।