Stock markets : भारतीय इक्विटी इंडेक्सों ने आज पिछले कारोबारी सत्र की गिरावट को भुला दिया। आज 27 नवंबर को निफ्टी बढ़त के साथ 24,250 के ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 230.02 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 80,234.08 पर और निफ्टी 80.40 अंक या 0.33 फीदी बढ़कर 24,274.90 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2471 शेयरों में तेजी आई, 1302 शेयरों में गिरावट आई और 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट और एनटीपीसी सबसे ज्यादा लाभ में रहे,जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, विप्रो और इंडसइंड बैंक में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत की तेजी आई। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ।
विभिन्न सेक्टरों में आईटी, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर में बिकवाली देखने को मिली। जबकि ऑटो, बैंक, एनर्जी, एफएमसीजी, मेटल और मीडिया सेक्टरों में खरीदारी रही।
28 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बैंकिंग और चुनिंदा दिग्गजों की मदद से निफ्टी ने अपने सीमित दायरे को पार करते हुए कारोबारी सत्र का अंत 80.40 अंकों की बढ़त के साथ 24,274.90 पर बंद हुआ। अलग-अलग सेक्टरों पर नजर डालें तो एनर्जी और मीडिया में 1.45 फीसदी और 0.98 फीसदी की बढ़त हुई। जबकि फार्मा सेक्टर में 0.61 फीसदी की गिरावट आई। मिड और स्मॉलकैप में 0.64 फीसदी और 1.30 फीसदी की बढ़त हुई। इन इंडेक्सों ने आज फ्रंटलाइन इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया। पिछले 3 कारोबारी सत्रों से निफ्टी 24,140-24,350 के छोटे से दायरे में घूमता दिख रहा है। बाजार की दिशा साफ होने के लिए इस दायरे में ऊपर या नीचे किसी भी तरफ ब्रेकआउट की जरूरत है।
मोतीलाल ओसवाल रुचित जैन ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में हमें बाजार अच्छी वापसी करता दिखा है। आज के सत्र में भी तेजी देखने को मिली। एफआईआई अब नेट बॉयर बनते दिख रहे हैं। टेक्निकल इंडीकेटर भी बता रहे हैं कि बाजार ओवरसोल्ड जोन में हैं। रुचित जैन का मानना है कि यह धीरे-धीरे खरीदारी शुरू करने का बहुत अच्छा मौका है। खराब खबरों में कमी आने और ग्लोबल बाजारों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए, हमें आने वाले सप्ताहों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख का कहना है कि 24,000 के आसपास स्थित 50EMA शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए सपोर्ट का काम करेगा। बाजार में इस समय सतर्कता बनाए रखते हुए तेजी का रुझान बनाए रखने की सलाह है। सेंसेक्स पिछले 2 कारोबारी सत्रों से 80,500 के पास रजिस्टेंस का सामना करते हुए 80,200 के स्तर के अहम 50EMA जोन के आसपास मंडरा रहा है। आने वाले दिनों में इसके लिए 79,500-79,600 का जोन शॉर्ट टर्म सपोर्ट का काम करेगा। यह सपोर्ट कायम रहने तक सेंसेक्स में तेजी की संभावना भी कायम रहेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।