Stock market : 27 दिसंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,800 से ऊपर रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 226.59 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 78,699.07 पर और निफ्टी 63.20 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 23,813.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 1866 शेयरों में तेजी आई, 1946 शेयरों में गिरावट आई और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। डॉ रेड्डीज लैब्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉर गेनर रहे। जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई, ओएनजीसी, कोल इंडिया,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ है।
