Credit Cards

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 25 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock Market:आज लगभग 2373 शेयर बढ़े हैं। 1288 शेयर गिरे हैं। वहीं, 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टरों में ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, तेल और गैस और पावर 1-2 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इडेक्सों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 9:34 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market News : मंगलवार की गिरावट के बाद बाजार ने राहत की सांस ली और वोलैटिलिटी के बीच लगभग 1 फीसदी की बढ़त हासिल की

Stock Market:24 जनवरी के वोलेटाइल कारोबारी सत्र में बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 21,450 के ऊपर की क्लोजिंग देने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.76 अंक या 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 71,060.31 पर और निफ्टी 215.20 अंक या 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 21,454 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2373 शेयर बढ़े हैं। 1288 शेयर गिरे हैं। वहीं, 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टरों में ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, तेल और गैस और पावर 1-2 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इडेक्सों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी के आज के टॉप लूजर रहे।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स ने एक पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो तेजी का संकेत। इसके साथ ही निफ्टी आरएसआई ने हिडेन बुलिश डाइवर्जेंस के साथ मिलकर एक बुलिश साइफर पैटर्न बनाया है और ट्रेंड बदलने का संकेत दिया है। अब निफ्टी के लिए 21,500 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। उसके बाद 21,700 पर अगले रजिस्टेंस हैं। जबकि 21,200 के स्तर पर इसके लिए सपोर्ट दिख रहा है।


एक साल में 80% रिटर्न के बाद क्या सीपीएसई ईटीएफ में अब भी बनते हैं निवेश के मौके?

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मंगलवार की गिरावट के बाद बाजार ने राहत की सांस ली और वोलैटिलिटी के बीच लगभग 1 फीसदी की बढ़त हासिल की। शुरुआत में माहौल खराब था। हालांकि चुनिंदा दिग्गज शेयरों में आए उछाल ने न केवल गिरावट पर अंकुश लगाया, बल्कि निफ्टी को भी हरे निशान में बंद होने में मदद की। बैंकिंग इंडेक्स ने आज बुधवार को अपने लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (200 ईएमए) को टेस्ट किया, इसलिए हम कुछ कंसोलीडेशन से इनकार नहीं कर सकते। निफ्टी में दूसरे अहम सेक्टरों में भी बड़ी रिकवरी की संभावना मुश्किल दिख रही है। ऐसे में ट्रेडर्स को स्टॉक-विशेष ट्रेडिंग नजरिया जारी रखना चाहिए और दोनों तरफ पोजीशन बनाए रखनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।