Stock market : आज बाजार में तूफानी तेजी रही और इसी तेजी के साथ मार्च सीरीज का शानदार आगाज हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुए तो वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। आज फार्मा और IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही। मेटल, ऑटो और PSE शेयरों में खरीदारी रही। एनर्जी, इंफ्रा और रियल्टी शेयरों में भी तेजी रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1245 अंक चढ़कर 73,745 पर बंद हुआ। निफ्टी 356 अंक चढ़कर 22,339 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 1166 अंक चढ़कर 47,287 पर बंद हुआ। जबति मिडकैप 455 अंक चढ़कर 48,791 पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 37 शेयर बढ़त पर बंद हुए। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 82.90 पर बंद हुआ है। टाटा स्टील, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन कंपनी और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
4 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि आज निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की और पूरे दिन बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में ये 356 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी रनिंग ट्राइएंगल पैटर्न से बाहर निकल गया है। ये तेजी के एक नए चरण की शुरुआत का संकेत देता है। डेली बोलिंगर बैंड का विस्तार होना शुरू हो गया है और ऊपरी बैंड के साथ कीमतों के कारोबार से संकेत मिलता है कि तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी 23000 - 23100 के स्तर हिट करता दिख सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 21900 - 21860 के जोन में सपोर्ट दिख रहा। यह सपोर्ट टूटने पर कमजोरी बढ़ सकती है।
बैंक निफ्टी ने 45800-45600 के सपोर्ट को बरकरार रखा है और इसने तेजी का अगला चरण शुरू कर दिया है। ये तेजी अब बैंक निफ्टी को 48630-48660 के जोन की ओर ले जा सकती है। बैंक निफ्टी को बढ़त मिलने और इसकी तरफ से तेजी के अगले चरण को सपोर्ट मिलने की संभावना है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा "शुक्रवार को बाजार में जोरदार उछाल आया और इसने रिकॉर्ड ऊंचाई फिर से हासिल कर ली। शुरुआती बढ़त के बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया निफ्टी मजबूती की ओर बढ़ता गया और अंततः दिन के उच्चतम स्तर 22,338.75 पर बंद हुआ। अब हमारी नजर निफ्टी में 22,800 पर है। ऐसे में 21,900 के सपोर्ट के टूटने तक "गिरावट पर खरीदारी" का रुख जारी रखना चाहिए। हमारा मानना है कि बैंकिंग पैक की भागीदारी मौजूदा तेजी को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। जबकि दूसरे सेक्टरों में रोटेशनल बाइंग देखने को मिलेगी। ट्रेडर्स को चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए और लॉन्ग ट्रेड के लिए प्रमुख इंडेक्स और बड़े मिडकैप काउंटरों को प्राथमिकता देनी चाहिए"।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।