Stock market : बाजार में आज 11 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर निफ्टी 19800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 393.69 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 66473.05 पर और निफ्टी 121.50 अंक या 0.62 फीसदी की बढ़त लेकर 19811.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2275 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1283 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, कोल इंडिया और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। पीएसयू बैंक को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पावर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दिग्गजों की तरह ही आज छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ कर बंद हुआ है।
जानिए 12 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बाजार में आज मजबूती देखने को मिली है। निवेशकों का मानना है कि मध्य पूर्व की झड़प उस क्षेत्र तक ही सीमित रहेगी। इसका कच्चे तेल की कीमत पर असर नहीं पड़ना चाहिए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व से नरमी के संकेतों के बीच यूएस 10-ईयर बांड यील्ड कम हो गई। इसके साथ ही खाद्य और ईंधन की महंगाई में कमी के कारण सितंबर में भारत की खुदरा महंगाई में गिरावट की उम्मीद है। आईटी सेक्टर के नतीजों के साथ दूसरी तिमाही के नतीजों का मौसम शुरू हो रहा है। आईटी सेक्टर में नतीजे नरम रहने की उम्मीद है। हालांकि ब्रॉडर कॉरपोरेट्स से बंपर नतीजों की उम्मीद है। बाजार की दिशा तय करने में नतीजों का अहम योगदान रहेगा।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की और उसके बाद दिन के अधिकांश भाग में कंसोलीडेट होता रहा। निफ्टी लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली मोमेंटम इंडीकेटर ने एक पॉजिटिव क्रॉसओवर शुरू कर दिया है। ऐसे में गिरावट की स्थिति में खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। आज का इंट्राडे कंसोलीडेशन आने वाली तेजी का संकेत है। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 19883 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 19718-19757 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि बैंक निफ्टी भी आज बढ़त के साथ खुला और उसके बाद कंसोलीडेट होता दिखा। 44655-44840 पर स्थित अहम डेली मूविंग एवरेज ने इंडेक्स के लिए रजिस्टेंस का काम किया। उम्मीद है कि जल्द ही बैंक निफ्टी में 45050-45350 का स्तर देखने को मिल सकता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि एक्सपायरी वाले दिन बैंक निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिला है। बैंक निफ्टी को 44400 पर सपोर्ट और 44700 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। बैंक निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का बना हुआ है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बैंक निफ्टी के लिए सबसे बेहतर रणनीति होगी। अगर बैंक निफ्टी 44700 का स्तर पार करने में सफल हो जाता है तो इसमें ऊपर की और 45000 का स्तर देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।