Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 31 जुलाई को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,950 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 285.94 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 81,741.34 पर और निफ्टी 93.90 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 24,951.20 पर बंद हुआ। लगभग 1828 शेयरों में तेजी आई, 1613 शेयरों में गिरावट आई और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे। जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। जिनमें मीडिया, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, धातु और फार्मा में 1-1 फीसदी की बढ़ हुई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब एक फीसदी की बढ़त हुई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
01 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि सुबह के कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव के बाद इंडेक्स पूरे दिन सीमित दायरे में रहा और महीने के अंतिम दिन 93.85 अंकों की बढ़त के साथ 24,951.15 पर सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। दूसरे सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मेटल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला रहा, उसके बाद फार्मा और मीडिया का नंबर रहा। जबकि पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में 0.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट में मिला-जुला रुख देखने को मिला, जहां मिडकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि स्मॉलकैप ने कारोबारी सत्र का अंत लाल निशान में किया।
निफ्टी अब 25,000 के मनोवैज्ञानिक रजिस्टेंस की ओर बढ़ रहा है। अगर निफ्टी इससे ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें 25,200 तक का लेवल देखने को मिल सकता है। जबकि नीचे की ओर इसके लिए 24,800 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज पूरे दि मजबूत रहा क्योंकि पुट राइटर्स अपनी पोजीशन 24,900 पर शिफ्ट करते देखे गए। ऑवर्ली चार्ट पर, इंडेक्स ने एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट दिया है। आरएसआई ऑवर्ली और डेली दोनों टाइम फ्रेम पर एक बुलिश क्रॉसओवर में है। 25,000 से ऊपर जाने पर तेजी का एक नया दौर शुरू हो सकता है। निफ्टी के लिए 24,900 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी इस स्तर से नीचे गिरता है, तो यह 24,750 की ओर गिर सकता है।
बैंक निफ्टी फेड की बैठक से पहले सीमित दायरे में रहा। अब तक, सूचकांक 21 ईएमए से नीचे रहा है। दूसरी ओर डेली आरएसआई ने बुलिश क्रॉसओवर में कदम रख दिया है। 51,600 से ऊपर जा कर टिकने निफ्टी बैंक में 52,000-52,200 की ओर रैली आ सकती है। निचले सिरे पर इसके लिए 51,200-51,000 पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।