Credit Cards

Market outlook : निफ्टी 19550 के करीब हुआ बंद, जानिए 6 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market : आज लगभग 2178 शेयर बढ़े हैं। जबकि 1361 शेयर गिरे है। जबकि 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बजाज ऑटो, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन कंपनी, एमएंडएम और टीसीएस निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सिप्ला, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, बैंक, आईटी और कैपिटल गुड्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

अपडेटेड Oct 05, 2023 पर 10:56 PM
Story continues below Advertisement
Stock market : आज लौटी तेजी के बावजूद ब्याज दरों में बढ़त और मंदी की आशंका के चलते नियर से मीडियम टर्म में बाजार में निगेटिव रुझान के साथ भारी वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है

Stock market : बाजार में आज लगातार दो दिनों से चल रही गिरावट का क्रम टूट गया। 05 अक्टूबर को निफ्टी 19550 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 405.53 अंक या 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 65631.57 पर और निफ्टी 108.20 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी लेकर 19,544.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2178 शेयर बढ़े हैं। जबकि 1361 शेयर गिरे है। जबकि 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बजाज ऑटो, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन कंपनी, एमएंडएम और टीसीएस निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सिप्ला, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर रहे हैं।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, बैंक, आईटी और कैपिटल गुड्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि फार्मा, बिजली और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़त के साथ क्लोज हुआ है।

06 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाज़ार ने 5 अक्टूबर के कारोबार की शुरुआत मज़बूती के साथ की। लेकिन शुरुआती घंटे में बढ़त के बाद निफ्टी पूरे दिन सीमित दायरे में घूमता रहा। कारोबार के अंत में 109.65 अंकों की बढ़त के साथ 19545.75 पर बंद हुआ। सेक्टर-वार प्रदर्शन पर नजर डालें तो मीडिया का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। उसके बाद आईटी और ऑटो में भी तेजी देखने के मिली। जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में मुनाफावसूली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान देखने को मिला। जहां मिडकैप ने कमजोर प्रदर्शन किया वहीं, स्मॉलकैप ने बेंचमार्क इंडेक्स की तरह ही तेजी दिखाई। निफ्टी 50 ने पिछले कैंडल के ऊपर यानी 19460 के ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग दी है। लेकिन इसने एक स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो ऊपरी स्तर पर तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी का संकेत दे रहा है।

Delta Corp में हुई बल्क डील के बाद शेयर में रौनक, गेमिंग स्टॉक 1% से ज्यादा उछला

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज लौटी तेजी के बावजूद ब्याज दरों में बढ़त और मंदी की आशंका के चलते नियर से मीडियम टर्म में बाजार में निगेटिव रुझान के साथ भारी वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। तकनीकी नजरिए से देखें तो जब तक निफ्टी 19450 के स्तर पर टिका हुआ है इसमें पॉजिटिव ट्रेंड बने रहने की संभावना है। ऊपरी स्तरों पर 50 डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) या 19610 पर पहला और 19675 पर दूसरा रजिस्टेंस होगा। वहीं, नीचे की तरफ 19450 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। ये सपोर्ट टूटने पर गिरावट बढ़ सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।