Market outlook:13 जुलाई को भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 164.99 अंक या 0.25 फीसदी बढ़कर 65558.89 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 29.50 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी लेकर 19413.80 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में लगभग 1322 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2037 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, एलटीआई माइंडट्री और टेक महिंद्रा निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, कोल इंडिया, बीपीसीएल, यूपीएल और मारुति सुजुकी निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और पावर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है। जबकि बैंक, मेटल, रियल्टी और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट रही। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 82.07 के स्तर पर बंद हुआ है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी 19567 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। लेकिन बिकवाली के दबाव के कारण इसे बरकरार नहीं रख सका। जिसके चलते दिन के अंत तक इसमें बड़ी गिरावट आई। आज पूरे दिन निफ्टी काफी ज्यादा वोलेटाइल रहा। डेली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) ने एक मंदी के क्रॉसओवर का संकेत दिया है। फिलहाल, शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें साइडवेज कारोबार करता दिख सकता। निफ्टी के लिए 19300 पर सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 19600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बाजार में मंदड़ियों का दबदबा कायम है। जिसके चलते बैंक निफ्टी 45000 के स्तर को पार करने में विफल रहा। यह इंडेक्स में मंदी बने रहने का संकेत है। दूसरी ओर बुल्स 44700 के समर्थन स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहे, जो उस स्तर पर कुछ खरीदारी आने की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि इस सपोर्ट के टूटने पर नीचे की तरफ 44500-44000 का स्तर देखने को मिल सकता है जो बैंक निफ्टी के 20-डे मूविंग एवरेज (20DMA)के करीब है। वहीं, अगर बैंक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 45000 का स्तर पार कर लेता है को फिर इसमें और तेजी आ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।