FEDERAL BANK Q1:फेडरल बैंक ने 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा 854 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि, 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में बैंक को 601 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पहली तिमाही में बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 42.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 1918 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि, 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली कमाई 1604.5 करोड़ रुपए पर रही है।
एनपीए और प्रोविजनिंग में हुई बढ़त
30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में फेडरल बैंक का ग्रॉस एनपीए तीमाही आधार पर 2.36 फीसदी से बढ़कर 2.38 फीसदी पर रहा है। वहीं, नेट एनपीए तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 0.69 पर बरकरार रहा है। रुपए में देखें तो बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4183.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 4434.8 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, नेट एनपीए 1205 करोड़ रुपए से बढ़कर 1274.6 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में बैंक की प्रोविजनिंग पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि के 116.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 155.6 करोड़ रुपए पर रही है।
फेडरल बैंक की चाल पर नजर डालें तो एनसीएसी पर 1:45 बजे के आसपास ये शेयर 4.10 रुपए यानी 3.05 फीसदी की गिरावट के साथ 130.25 रुपए पर दिख रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 135.15 रुपए और दिन का लो 128 रुपए है। इसका 52 वीक हाई 143.40 रुपए और 52 वीक लो 96.15 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 52762463 शेयरे के आसपास है। बैंक का मार्केट कैप 27488 करोड़ रुपए है। आज ये स्टॉक 135 रुपए पर खुला था। जबकि कल के कारोबार में ये 134.25 रुपए पर बंद हुआ था।
फेडरल बैंक ने पिछले 1 हफ्ते में 4.14 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 1 महीने में इसने 4.30 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। 3 महीने में ये शेयर 1.72 फीसदी बढ़ा है। वहीं, इस साल अब तक ये स्टॉक 6.62 फीसदी टूटा है। जबकि एक साल में इस शेयर ने 32.40 फीसदी और पिछले 3 साल में 144.58 फीसदी रिटर्न दिया है।