Market outlook: भारतीय इक्विटी मार्केट में लगातार तीन दिनों से नजर आ रही तेजी आज गायब हो गई। आज 15 जून को बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 306 अंक फिसल कर 62921.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18700 के नीचे चला गया। निफ्टी आज 72 अंक टूट कर 18683.90 पर बंद हुआ है। करीब 1533 शेयरों में तेजी रही। जबकि 1754 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
जून की बैठक में पॉज बटन दबाए जाने के बावजूद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में दो और बढ़ोतरी के संकेत के बाद ग्लोबल स्तर पर बाजारों में हड़कंप मच गया। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने दर निर्णय के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "समिति के लगभग सभी प्रतिभागियों का मानना है कि इस साल कुछ और दर वृद्धि उचित होगी।"
हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविस लैबोरेटरीज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला और बीपीसीएल निफ्टी के टॉप गेनर रहे। अलग-अलग सेक्टर्स पर नजर डालें तो बैंकिंग इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स भी लगभग 1 फीसदी गिरा। वहीं, आईटी में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दूसरी तरफ, फार्मा इंडेक्स में 1.4 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
आरबीएल बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एमसीएक्स और बैंक ऑफ बड़ौदा में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। जबकि L&T Finance Holdings, Apollo Hospitals, Zydus Lifesciences और Indigo में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
16 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि निफ्टी आज तेजी-मंदी के बीच झूलता रहा। कारोबार के अंत में लगातार तीन सत्रों की तेजी थम गई। निफ्टी टूटकर निचले स्तर पर बंद हुआ। एनएसई पर आज का वॉल्यूम हाल के औसत से काफी ऊपर था। ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एडवांस डिक्लाइन अनुपात निगेटिव रहा।
ट्रेडर अब यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की तरफ से दरों में आठवीं सीधी बढ़त के लिए तैयार हैं। खराब चाइनीज आर्थिक आंकड़ों की एक कड़ी के बाद निवेशकों को चीन से अर्थव्यवस्था के लिए प्रोत्सान पैकेज की उम्मीद है। 15 जून को निफ्टी ने बियरिश एनगल्फिंग पैटर्न बनाया। लंबी तेजी के बाद ये सावधानी बरतने का पहला संकेत हो सकता है। निफ्टी के लिए 18555 अगला सपोर्ट हो सकता है जबकि 18778-18794 के जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कोई बदलाव न किए जाने के बावजूद आज हुई मुनाफावसूली और निवेशकों की सतर्क रहने की भावना के कारण निफ्टी में आज गिरावट देखने को मिली। स्काईमेट वेदर के मॉनसून पर निराशाजन टिप्पणी ने बाजार की चिंता बढ़ा दी है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई में आई गिरावट के कारण बैंक निफ्टी 1.24 फीसदी फिसल गया। बाजार की नजरें अब ईसीबी की घोषणाओं पर हैं। निफ्टी के लिए 18551 पर सपोर्ट और 18888 के ऑलटाइम हाई पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।