Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी सपाट हुए बंद, जानिए 30 अप्रैल को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market Outlook : सीमा पर तनाव को लेकर बनी चिंताओं के बीच बाजार में सतर्कता देखने को मिल रही है। इसके चलते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एफआईआई की ओर से लगातार हो रही खरीदारी ने बाजार के सेंटीमेंट को सुधारा है

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
Market cues : डेली चार्ट के मुताबिक हायर टॉप्स और बॉटम बुलिश पैटर्न बरकरार हैं और उम्मीद है कि निफ्टी एक छोटे कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट के बाद फिर से तेजी पकड़ लेगा

Stock market : बाजार में आज 29 अप्रैल को सुस्त कारोबार हुआ और किसी बड़े ट्रिगर के अभाव सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए हैं। शुरुआती तेजी के बाद,निफ्टी एक सीमित दायरे में चला गया और 24,321 अंकों पर सपाट बंद हुआ। आईटी को छोड़कर अधिकांश सेक्टरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। फार्मा, मेटल और एनर्जी सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले सेक्टरों में शामिल रहे। ब्रॉडर इंडेक्स भी मिलेजुले रहे और मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 80,288.38 पर और निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 24,335.95 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि सीमा पर तनाव को लेकर बनी चिंताओं के बीच बाजार में सतर्कता देखने को मिल रही है। इसके चलते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एफआईआई की ओर से लगातार हो रही खरीदारी ने बाजार के सेंटीमेंट को सुधारा है। इस बीच, चौथी तिमाही के मिले-जुले नतीजों ने वित्त वर्ष 2026 के अर्निंग्स अनुमानों में कटौती का जोखिम बढ़ा दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंकाओं के बीच बाजार में नियर टर्म में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।

TVS Motor stock : नतीजों के बाद TVS मोटर के शेयर में मुनाफावसूली, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि सोमवार को उछाल दिखाने के बाद,निफ्टी मंगलवार को स्मॉल हाई लो रेंज के साथ कंसोलीडेशन में चला गया और दिन के अंत में 7 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बढ़त के साथ खुलने के बाद,बाजार सुबह की बढ़त को जारी नहीं रख सका और कारोबारी सत्र के शुरुआती हिस्से में ही ऊपरी से फिसल गया। बाद में यह कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में रेंजबाउंड कारोबार करता दिखा।

डेली चार्ट पर माइनर अपर शैडो के साथ एक छोटी रेड कैंडल बनी। तकनीकी रूप से, यह मार्केट एक्शन 24350-24400 के स्तर के आसपास के रेजिस्टेंस को तोड़ने के असफल प्रयास का संकेत है। इसका मतलब यह हो सकता है कि शॉर्ट टर्म में और कंसोलीडेशन संभव है।

डेली चार्ट के मुताबिक हायर टॉप्स और बॉटम बुलिश पैटर्न बरकरार हैं और उम्मीद है कि निफ्टी एक छोटे कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट के बाद फिर से तेजी पकड़ लेगा। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24150 के स्तर पर दिख रहा है। 24450 के रेजिस्टेंस से ऊपर जाने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24850 की ओर बढ़ता दिख सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।