Market Outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 13 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल

बाजार की नजर आगामी आर्थिक आंकड़ों, खासकर भारत के जुलाई के रिटेल महंगाई आंकड़ों और अमेरिका के सीपीआई आंकड़ों पर रहेगी। रॉयटर्स के एक सर्वे से पता चलता है कि जुलाई में भारत की रिटेल महंगाई आठ साल के निचले स्तर 1.76 फीसदी पर आ सकती है। इससे आरबीआई की आगे नीति का रुक तय हो सकता

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
Market cues : सोमवार की तेज़ी के बाद फिर से शुरू हुआ शॉर्ट टर्म अपट्रेंड बरकरार है। उम्मीद है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी में 24300-24400 के सपोर्ट लेवल के आसपास खरीदारी देखने को मिलेगी

Stock Market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 12 अगस्त को गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,500 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 368.49 अंक या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 80,235.59 पर और निफ्टी 97.65 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,487.40 पर बंद हुआ। लगभग 1994 शेयरों में तेजी आई, 1889 शेयरों में गिरावट आई और 157 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, एमएंडएम और एनटीसीपी टॉप गेनर रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी नीचे और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मिला-जुला रुख देखने को मिला। ऑटो, फार्मा, मेटल, तेल एवं गैस, आईटी, मीडिया में 0.3-0.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि रियल्टी, एफएमसीजी, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि अब बाजार की नजर आगामी आर्थिक आंकड़ों, खासकर भारत के जुलाई के रिटेल महंगाई आंकड़ों और अमेरिका के सीपीआई आंकड़ों पर रहेगी। रॉयटर्स के एक सर्वे से पता चलता है कि जुलाई में भारत की रिटेल महंगाई आठ साल के निचले स्तर 1.76 फीसदी पर आ सकती है। इससे आरबीआई की आगे नीति का रुक तय हो सकता। बाजार की नजर इस सप्ताह के अंत में होने वाली अमेरिका-रूस राजनयिक वार्ता पर लगी हुई है। इसका वैश्विक सेंटीमेंट पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।


Auto Stocks : फुल रफ्तार में ऑटो शेयर, टेक महिंद्रा और मारुति दोनों निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि आज डेली चार्ट पर एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटी रेड कैंडल बनी। तकनीकी रूप से देखें तो ये मार्केट एक्शन ऊपरी रेजिस्टेंस को पार करने के लिए मज़बूत मोमेंटम की कमी को दर्शाता है। जब तक 24300 का कायम रहता है तब तक तेजड़िए अपनी पकड़ बनाए रख सकते हैं।

सोमवार की तेज़ी के बाद फिर से शुरू हुआ शॉर्ट टर्म अपट्रेंड बरकरार है। उम्मीद है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी में 24300-24400 के सपोर्ट लेवल के आसपास खरीदारी देखने को मिलेगी। ऐसे में शॉर्ट टर्म निफ्टी 24700 के आसपास की बड़ी दीवार को फिर से पार कर सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 12, 2025 4:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।