Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 23 जनवरी को कैसी रहेगी इसकी चाल

Stock Market : बाजार ने आज के सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ की लेकिन जल्द ही तेजड़ियों ने अपनी पकड़ ढीली करनी शुरू कर दी और निफ्टी लाल निशान में चला गया। चुनिंदा दिग्गजों में आई गिरावट ने निफ्टी पर दबाव बनाया और आज का कारोबारी सत्र 50.60 अंकों की गिरावट के साथ 21,571.80 के स्तर पर बंद हुआ

अपडेटेड Jan 20, 2024 पर 10:27 PM
Story continues below Advertisement
Market News: निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और पूरे दिन वोलेटाइल रहा। अगले कुछ दिनों तक या जब तक निफ्टी 21500-21700 के दायरे में रहेगा तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है

Stock Market : आज के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। निफ्टी 21,600 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.58 अंक या 0.36 फीसदी गिरकर 71,423.65 पर और निफ्टी 36.70 अंक या 0.17 फीसदी घटकर 21,585.70 पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में लगभग 1971 शेयर बढ़े हैं। 1706 शेयर गिरे हैं और 87 शेयर अपरिवर्तित रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।

एचयूएल, एमएंडएम, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे हैं। जबकि कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो बैंक, मेटल, और पावर इंडेक्स 0.5-1 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जबकि एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी 0.4-1 फीसदी नीचे बंद हुए हैं।

23 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार ने आज के सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ की लेकिन जल्द ही तेजड़ियों ने अपनी पकड़ ढीली करनी शुरू कर दी और निफ्टी लाल निशान में चला गया। चुनिंदा दिग्गजों में आई गिरावट ने निफ्टी पर दबाव बनाया और आज का कारोबारी सत्र 50.60 अंकों की गिरावट के साथ 21,571.80 के स्तर पर बंद हुआ।

आज बैंकिंग इंडेक्स (विशेषकर पीएसयू बैंकों) ने मजबूत प्रदर्शन किया जबकि एफएमसीजी और टेक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। टायर शेयरों में जोरदार तेजी आई। रेलवे काउंटरों में तेजी और बढ़ गई।

व्यापक बाजारों में सुस्ती देखने को मिली मिड और स्मॉलकैप एक दायरे में रहे। हालांकि, ये बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ऐसा लगता है कि निफ्टी 21,500-21,700 के दायरे में घूमता रहेगा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स ने 45700-45600 के तत्काल सपोर्ट को बनाए रखते हुए डेली चार्ट पर हायर लो बनाकर मजबूती दिखाई। नई तेजी के लिए इंडेक्स को 46300 पर स्थिति तत्काल रजिस्टेंस को पार करना जरूरी है। अगर ऐसा होता है को शॉर्ट-कवरिंग ट्रिगर हो सकती है, जिसके चलते बैंक निफ्टी 46500/46800 के स्तर तक जा सकता है। हालांकि, 45600 के अहम सपोर्ट के नीचे बंद होने पर गिरावट बढ़ सकती है और इंडेक्स 44000 की ओर फिसल सकता है।

प्रभुदास लीलाधर ने कमजोर नतीजों के बावजूद इस जिग्गज FMCG में टिके रहने की दी सलाह, जानिए टारगेट प्राइस

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और पूरे दिन वोलेटाइल रहा। अगले कुछ दिनों तक या जब तक निफ्टी 21500-21700 के दायरे में रहेगा तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। इस रेंज के किसी भी तरफ निर्णायक ब्रेकआउट से ही बाजार की दिशा साफ होगी। निफ्टी के 21500 से नीचे जाने पर 21300 और उससे भी नीचे का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके विपरीत, अपट्रेंड को फिर से शुरू करने के लिए निफ्टी को 21700 से ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट देना होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 20, 2024 4:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।