Credit Cards

Market outlook : Sensex-Nifty लाल निशान में हुए बंद, जानिए 27 फरवरी को कैसी रह सकती है इनकी चाल

तेजी के बाद बाजार ने राहत की सांस ली है। इस सप्ताह निवेशकों का ध्यान नतीजों से हटकर इकोनॉमिक फैक्टर्स पर केंद्रित हो गया है। अलग-अलग सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईट और मेटल में 1 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि बैंक और फार्मा में 0.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविस लैब्स और टाइटन कंपनी आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 10:52 PM
Story continues below Advertisement
Market Outlook : एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविस लैब्स और टाइटन कंपनी आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे

Market outlook : 26 फरवरी को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बेंचमार्क सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुए हैं। निफ्टी आज 22150 से नीचे फिसल गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 352.67 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 72,790.13 पर और निफ्टी 90.70 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 22,122 पर बंद हुआ। आज लगभग 1538 शेयर बढ़े हैं। 1907 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविस लैब्स और टाइटन कंपनी आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एलएंडटी, अदानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल और टाटा कंज्यूमर निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

अलग-अलग सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईट और मेटल में 1 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि बैंक और फार्मा में 0.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। दूसरी ओर तेल और गैस, पावर और कैपिटल गुड्स 0.5-1 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि हालिया तेजी के बाद बाजार ने राहत की सांस ली है। इस सप्ताह निवेशकों का ध्यान नतीजों से हटकर इकोनॉमिक फैक्टर्स पर केंद्रित हो गया है। ब्याज दरों पर निर्णय लेने के लिए केंद्रीय बैंक के लिए अमेरिका और भारत के जीडीपी डेटा, यूरोजोन महंगाई और अमेरिकी बेरोजगारी दावा डेटा अहम आर्थिक आंकड़े होंगे। ये निकट अवधि में बाजार की दिशा को निर्धारित करेंगे। उधर मांग में गिरावट और हाई अमेरिकी इन्वेंट्री ने तेल की कीमतों को नीचे धकेल दिया है।


Share Market: एक दिन में ₹1 लाख करोड़ डूबे, हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार घाटे में हुआ बंद

27 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय इक्विटीज़ ने सप्ताह की शुरुआत धीमी गति से की और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सूचकांक में गिरावट बढ़ती गई। कारोबारी सत्र के मध्य में रिकवरी की कोशिश दिखी। लेकिन इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहे। कारोबार के अंत में निफ्टी 90.65 अंकों की गिरावट के साथ 22,122.05 पर बंद हुआ। आरएसआई में बियरिश डाइवर्जेंस के साथ इंडेक्स ने एक स्मॉल बियरिश कैंडल बनाई है। निफ्टी 22,050-22,250 की रेंज में घूम रहा है। इस रेंज के किसी भी तरफ आने वाले ब्रेकआउट से बाजार की दिशा साफ होगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।