Stock market : 7 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली और निफ्टी 25,100 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 136.63 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 81,926.75 पर और निफ्टी 30.65 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 25,108.30 पर बंद हुआ। लगभग 1780 शेयरों में तेजी, 2204 शेयरों में गिरावट और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो एनर्ज, तेल एवं गैस, फार्मा, टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.3-2 फीसदी की बढ़त हुई।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, इटरनल, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि ट्रेंट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर और एचयूएल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक वत्सल भुवा का कहना है कि लगातार तीन अच्छी क्लोजिंग के बाद मंगलवार के सत्र में निफ्टी को 25200-25250 के अपने रेजिस्टेंस जोन के पास बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा। इससे संकेत मिलता है कि तेजड़िये कुछ समय के लिए रुक सकते हैं। जिससे शॉर्ट टर्म कंसोलीडेशन की संभावना बढ़ सकती है। हालांकि, जब तक निफ्टी 24900 के ऊपर बना रहता है (50-डे ईएमए) तब तक बाजार में तेजी की संभावना कायम रहेगी।
डेरिवेटिव्स फ्रंट पर कॉल और पुट दोनों ही राइटर आज सक्रिय रहे। 25000 पुट और 25200 कॉल स्ट्राइक पर भारी ओपन इंटरेस्ट (OI) देखने को मिला है। ऐसे में निफ्टी के 24950-25300 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। इसके लिए 24950-25000 पर सपोर्ट और 25250-25300 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार में जारी तेजी के और रफ्तार पकड़ने की संभावना है। भारत में एफआईआई की बिकवाली धीरे-धीरे कम हो रही है, क्योंकि हाल के दिनों में दूसरे देशों के बाजारों में आई तेज बढ़त से उनके वैल्यूएशन में बढ़ोतरी हुई है और भारत तथा दूसरे बाजारों के बीच के वैल्यूएशन का अंतर कम हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि कल एफआईआई की बिकवाली का आंकड़ा केवल 313 करोड़ रुपये का था, जो डीआईआई की 5,036 करोड़ रुपये की भारी खरीदारी के सामने पूरी तरह से फीका पड़ गया। म्यूचुअल फंडों, खासकर एसआईपी में लगातार हो रह निवेश बाजार को मजबूत सपोर्ट दे रहा है।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के प्रशांत तापसे ने कहा कि लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार,ग्लोबल मार्केट की मजबूती और केंद्रीय बैंकों रुख में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। नैस्डैक और एसएंडपी 500 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से सेंटीमेंट में सुधार हुआ है।
एंजेल वन के सीनियर वाइस प्रेसीडेट अमर देव सिंह का भी कहना है कि बाजार का रुख पॉजिटिव बना हुआ है। उपभोग कर में कटौती और आरबीआई द्वारा सीआरआर में कटौती के कारण मांग में सुधार की उम्मीद है। इससे बाजार को सपोर्ट मिलेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।