ब्रोकर्स वीकली एक्सपायरी खत्म करने के पक्ष में नहीं है। CNBC-TV18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वीकली एक्सपायरी को लेकर सेबी को कई सुझाव मिले हैं जिसकी समीक्षा सेबी कर रही है। इस पर ज्यादा डिटेल्स के साथ CNBC-TV18 के यश जैन ने बताया कि ब्रोकर्स वीकली एक्सपायरी चाहते हैं। इसको लेकर SEBI को बड़ी संख्या में सुझाव मिले हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रोकर्स वीकली एक्सपायरी जारी रखना चाहते हैं। एक्सचेंजों का भी वीकली एक्सपायरी के पक्ष में रहना संभव है।
सूत्रों के मुताबिक अगर सभी संबंधित पक्षों की राय एक रहती है तो वीकली एक्सपायरी को फिलहाल जारी रखने की संभावना ज्यादा मजबूत दिख रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि वीकली एक्सपायरी से मार्केट में लिक्विडिटी और वॉल्यूम दोनों बढ़ते हैं। एक्सचेंज भी वीकली एक्पायरी के पक्ष में नजर आ रहे हैं। वीकली ऑप्शंस एक्सपायरी को लेकर ब्रोकर्स और एक्सचेंज दोनों ने भारतीय पूंजी बाजार नियामक SEBI को अपने सुझाव भेजे हैं। सूत्र के मुताबिक SEBI इस सुझाव पर डाटा की समीक्षा कर रहा है।
SEBI सुझाव का विस्तार से कर सकता है समीक्षा
SEBI सुझाव पर विस्तार से समीक्षा कर सकता है। इस प्रक्रिया के तहत पिछले कुछ सालों के डेटा का विश्लेषण करते हुए यह आकलन किया जाएगा कि वीकली एक्सपायरी मार्केट स्ट्रक्चर के लिए कितनी फायदेमंद रही है।