Stock markets : 25 अगस्त को भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 25,000 के आसपास पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 81,635.91 पर और निफ्टी 97.65 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,967.75 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1830 शेयरों में तेजी रही। 2169 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 178 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए।
सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी इंडेक्स में 2.3 फीसदी की बढ़त हुई, रियल्टी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई। निफ्टी पर इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज आज के टॉप गेनर रहे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, नेस्ले इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी एंटरप्राइजेज और एसबीआई लाइफ निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे
आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि सितंबर में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और उसके बाद अमेरिका में 10 साल की ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीदों से खुश होकर घरेलू बाजार आज जोश में रहा। अनुकूल ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते आईटी इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया।
खपत बढ़ाने के लिए प्रस्तावित जीएसटी सुधारों से घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है। अच्छा मानसून ग्लोबल ट्रेड में उत्पन्न हो सकने वाली किसी भी अनिश्चितता से निपटने में सहायक का काम कर सकता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाज़ार मज़बूत रहे। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के नरम रुख़ वाले भाषण ने मार्केट सेंटीमेंट में सुधार किया है। हालांकि, निफ्टी 25,000 के स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ। जब तक निफ्टी 24,800 के ऊपर बना रहता है,तब तक बाजार में तेजी की उम्मीद कायम रहेगी।
निकट भविष्य में, विशेष रूप से मंगलवार को, भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ट्रेडर 27 अगस्त को ट्रंप के अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ निर्णय पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। इस पर कोई भी फैसला आने के पहले निफ्टी के 24,800-25,150 के दायरे में रहने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।