Credit Cards

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 24 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market trend : निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ की। लेकिन शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद,इंडेक्स में फिर से खरीदारी आई। अंत में यह बढ़त के साथ 23,350 पर बंद हुआ। व्यापक बाजार ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.38 फीसदी और 2.06 फीसदी की बढ़त हुई

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
Market cues : निफ्टी में फॉलिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद तेजी जारी है। इस साथ ही मार्केट सेंटिमेंट भी पॉजिटिव है

Stock market : 21 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए है। निफ्टी आज 23,350 पर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत मे सेंसेक्स 557.45 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 76,905.51 पर और निफ्टी 159.75 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 23,350.40 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2695 शेयरों में तेजी आई। 1181 शेयरों में गिरावट आई और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीपीसीएल, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, विप्रो, ट्रेंट, इंफोसिस, टाटा स्टील में गिरावट आई।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 1-2 फीसदी की बढ़त हुई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। तेल और गैस, मीडिया और टेलीकॉम शेयरो में 2 फीसदी की बढ़त हुई।

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के एवीपी तकनीकी और डेरिवेटिव्स रिसर्च हृषिकेश येदवे का कहना है कि निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ की। लेकिन शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद,इंडेक्स में फिर से खरीदारी आई। अंत में यह बढ़त के साथ 23,350 पर बंद हुआ। व्यापक बाजार ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.38 फीसदी और 2.06 फीसदी की बढ़त हुई।


तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस को तोड़ने के बाद अपनी तेजी जारी रखी। इसने डेली और वीकली चार्ट दोनों पर एक बुलिश कैंडल बनाया है जो मजबूत गति का संकेत है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 23,000 के स्तर के आसपास है। जबकि शॉर्ट रजिस्टेंस 23,520 के पास स्थित है। इसकी के आसपास 100-डे सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) भी स्थित है। जब तक निफ्टी 23,000 से ऊपर रहता है ट्रेडरो को "गिरावट पर खरीद" रणनीति का पालन करने की सलाह दी जाती है।

इसी तरह, बैंक निफ्टी इंडेक्स गैप-डाउन के साथ खुला,लेकिन निचले स्तरों से मजबूत रिकवरी देखने को मिली। अंततः यह बढ़त के साथ 50,594 पर बंद हुआ। तकनीकी रूप से, बैंक निफ्टी ने डेली और वीकली चार्ट दोनों पर एक बुलिश कैंडल बनाई है, जो मजबूती का संकेत है। इंडेक्स के लिए अगला अहम रेजिस्टेंस 50,650 के करीब है, जो इसके पिछले स्विंग हाई के आसपास स्थित है। 50,650 से ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी में नया ब्रेकआउट ट्रिगर हो सकता है। ट्रेडरों को "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति अपनाने की सलाह है।

सेबी बोर्ड की सोमवार को अहम बैठक, FPIs डिस्क्लोजर नियम हो सकते हैं आसान, रिसर्च एनालिस्ट्स की फीस पर भी राहत संभव

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में फॉलिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद तेजी जारी है। इस साथ ही मार्केट सेंटिमेंट भी पॉजिटिव है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान,निफ्टी को 21-वीक एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा,जो 23,382 पर स्थित है। 23,400 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 200 अंकों की और बढ़त आ सकती है। इसके लिए अगला रेजिस्टेंस 23,600 पर है। 23,600 से सभी ऊपर एक स्पष्ट ब्रेकआउट रैली के दूसरे फेज को ट्रिगर कर सकता है। दूसरी ओर 23,400 से ऊपर जाने में विफल रहने पर निकट अवधि में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।