Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 9 सितंबर को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी 24,900 के करीब पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 314.02 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 81,101.32 पर और निफ्टी 95.45 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,868.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1893 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 2028 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.2 फीसदी की बढ़त रही।
निफ्टी पर इन्फोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, विप्रो, टेक महिंद्रा और अदानी पोर्ट्स आज के टॉप गेनर रहे। जबकि, इटरनल, ट्रेंट, जियो फाइनेंशियल, टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी इंडेक्स में 2.8 फीसदी, फार्मा और एफएमसीजी में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई है। जबकि तेल एवं गैस, रियल्टी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है।
सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट और लाइवलॉन्ग वेल्थ के फाउंडर हरिप्रसाद के ने कहा कि इंफोसिस की तरफ से 11 सितंबर को शेयर बायबैक पर विचार करने की घोषणा के बाद आईटी शेयरों में आई मजबूती के चलते भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इस खबर ने सेक्टर के सेंटीमेंट को मजबूत किया है और निफ्टी आईटी इंडेक्स में लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस तेजी में इंफोसिस का सबसे बड़ा योगदान रहा।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से उत्साहित होकर आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। खराब परिस्थितियों के बावजूद इन्फोसिस की बायबैक घोषणा से आईटी शेयरों में तेज उछाल आया। इसके विपरीत, जीएसटी में सुधार के बाद हाल ही में हुई बढ़त के बाद आई मुनाफावसूली के चलते ऑटो शेयरों पर दबाव रहा। ग्लोबल ट्रेड वार्ताओं को लेकर बनी अनिश्चितताओं के बीच बाजार के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। हालांकि, यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं और अनुकूल घरेलू मैक्रो आंकड़ों के दम पर शॉर्ट में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर पॉजिटिव हो गए हैं। आरएसआई 50 अंक से ऊपर चला गया है, जो शॉर्ट टर्म में तेजी का संकेत दे रहा है। हालांकि, निफ्टी एक अहम मोड़ पर बना हुआ है। यह 25,000 के स्तर के आसपास स्थित रेजिस्टेंस जोन के करीब है, जो एक बड़ी बाधा के रूप में कार्य कर रहा है। इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट एक नई तेजी की शुरुआत कर सकता है। नीचे की ओर 21-डीएमए का तत्काल सपोर्ट 24,720 पर स्थित है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।