जियो फाइनेंशियल और आलियांज ने भारत में 'एलियांज जियो रीइंश्योरेंस' नाम से नया ज्वाइंटवेंचर बनाया

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इस ज्वाइंटवेंचर कंपनी में 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 25,000 इक्विटी शेयरों में 2.5 लाख रुपये का निवेश करेगी

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
इस साझेदारी का मकसद भारत के तेजी से बढ़ते बीमा बाजार में हाई-लेवल रि-इंश्योरेंस क्षमताओं को जियो की डिजिटल एक्सपर्टीज और एलियांज की ग्लोबल अंडरराइटिंग क्षमता के साथ जोड़ना है

फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनेंशियल ने एलियांज यूरोप बी.वी. के साथ एक ज्वाइंटवेंचर करार पर हस्ताक्षर किए हैं, 9 सितंबर को की गई एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि इस करार के तहत भारत में रि-इंश्योरेंस कारोबार करने के लिए एक घरेलू रि-इंश्योरेंस ज्वाइंटवेंचर 'एलियांज जियो रीइंश्योरेंस' (AJRL) की स्थापना की गई है।

8 सितंबर, 2025 को रजिस्टर्ड हुई कंपनी

यह कंपनी 8 सितंबर, 2025 को आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड हुई है और इसका मकसद भारत के रि-इंश्योरेंस कारोबार को विकसित करना है, जो रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इस ज्वाइंटवेंचर कंपनी में 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 25,000 इक्विटी शेयरों में 2.5 लाख रुपये का निवेश करेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया है, "AJRL का गठन भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद किया गया है।"


इससे पहले जुलाई 2025 में, दोनों कंपनियों ने भारत के बीमा बाजार में कारोबार करने के लिए 50:50 घरेलू रि-इंश्योरेंस ज्वाइंटवेंचर बनाने के लिए एक पक्का करार करने की जानकारी दी थी।

इस साझेदारी का मकसद भारत के तेजी से बढ़ते बीमा बाजार में हाई-लेवल रि-इंश्योरेंस क्षमताओं को जियो की डिजिटल एक्सपर्टीज और एलियांज की ग्लोबल अंडरराइटिंग क्षमता के साथ जोड़ना है। एलियांज की 25 सालों से अधिक की भारत में रि-इंश्योरेंस सेवा की एक्सपर्टीज का फायदा इस नई कंपनी को मिलेगा।

यह डील एलियांज SE द्वारा इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी (BAGIC) और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (BALIC) से बाहर निकलने के बाद हुआ है।

इस मौके पर जियो फाइनेंशियल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि यह साझेदारी देश में बीमा पहुंच को व्यापक बनाने के लिए एक बड़ा कदम है, जो “2047 तक सभी के लिए बीमा” के राष्ट्रीय लक्ष्य के मुताबिक है।

 

सुमितोमो मित्सुई बेच सकती है कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी : सीएनबीसी-आवाज़

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 09, 2025 3:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।