जापान की सुमितोमो मित्सुई के जल्द ही ब्लॉक डील के जरिए कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी पूरी 1.65% हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। आज 9 सितंबर को सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक सुमितोमो 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्राइवेट कंपनियों के 3.28 करोड़ शेयर बेचेगी। ब्रोकरेज फर्मों ने ब्लॉक डील में रुचि दिखाते हुए एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स से संपर्क किया है। सुमितोमो इस बिक्री से मिले पैसे का इस्तेमाल यस बैंक सौदे के लिए करना चाहती है।
बता दें कि पिछले महीने सुमितोमो को यस बैंक में 24.99 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिली थी। यस बैंक ने बताया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने यह भी निर्णय लिया है कि इस सौदे के बाद SMBC को यस बैंक का "प्रोमोटर" नहीं माना जाएगा, क्योंकि इसके लिए दूसरी रेग्यूलेटरी मंजूरियों को भी हासिल करना होगा।
इस महीने की शुरुआत में कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने भी जापानी बैंक द्वारा यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी थी।
मई में बैंकों ने एक्सचेंजों को सूचित किया था कि SBMC ने लगभग 14,000 करोड़ रुपये में यस बैंक में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे यह भारत के फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे बड़ा क्रॉस-बॉर्डर विलय और अधिग्रहण सौदा बन गया है।
जापानी लेंडर ने भारतीय स्टेट बैंक से 13.19% हिस्सेदारी और एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से कुल 6.81% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।
फिलहाल कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सपाट चाल के साथ 1,947.6 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का 52-सप्ताह का हाई 2,302 रुपये और 52 वीक लो 1,679.05 रुपये है।