Credit Cards

Market Outlook : सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद, जानिए 29 मई को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market trend : डोमेस्टिक इंडेक्स निगेटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में रहे। एफआईआई निवेश में कमजोरी और महंगे वैल्यूएशन का असर बाजार पर देखने को मिला। 90-डे के विराम के बाद भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर चिंता बनी हुई है। हालांकि घरेलू मोर्चे पर बेहतर मानसून की उम्मीद, घटती महंगाई और चौथी तिमाही में मजबूत जीडीपी की उम्मीद जैसे पॉजिटिव फैक्टर बाजार को सपोर्ट कर सकते हैं

अपडेटेड May 28, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Market cues : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक निफ्टी को लेकर बुलिश हैं। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि निफ्टी 24200-25100 रेंज में एक मजबूत आधार बनाने के बाद 25500 के अगले फेज के लिए तैयार

Stock market : बाजार में आज दायरे में कारोबार होता दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। डिफेंस और PSU बैंक इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। FMCG, फार्मा और मेटल शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 81,312 पर बंद हुआ है। निफ्टी 74 अंक गिरकर 24,752 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 64 अंक चढ़कर 55,417 पर बंद हुआ है। मिडकैप 13 प्वाइंट गिरकर 57,141 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी रही। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे कमजोर होकर 85.36 के स्तर पर बंद हुआ है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि डोमेस्टिक इंडेक्स निगेटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में रहे। एफआईआई निवेश में कमजोरी और महंगे वैल्यूएशन का असर बाजार पर देखने को मिला। 90-डे के विराम के बाद भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर चिंता बनी हुई है। हालांकि घरेलू मोर्चे पर बेहतर मानसून की उम्मीद, घटती महंगाई और चौथी तिमाही में मजबूत जीडीपी की उम्मीद जैसे पॉजिटिव फैक्टर बाजार को सपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि,मैक्रोज़ के साथ-साथ अर्निंग्स में सुधार की जरूर है। इससे बाजार में जोश आएगा।

मार्केट शेयर में हल्की गिरावट से चिंता नहीं, प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर होगा कंपनी का फोकस - LIC मैनेजमेंट


मेहता इक्विटीज लिमिटेड के तकनीकी विश्लेषक रियांक अरोड़ा का कहना है कि निफ्टी वर्तमान में एक अहम मोड़ पर है। निफ्टी के लिए 25000 का लेवल एक मनोवैज्ञानिक और तकनीकी रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा है। हाल की कोशिशों के बावजूद,निफ्टी इस स्तर से ऊपर जाने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25,100-25,150 पर है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी में मजबूत वॉल्यूम के साथ नई तेजी देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर 24,700 का स्तर एक अहम सपोर्ट बना हुआ। इस स्तर से नीचे जाने पर एक बड़ा करेक्शन देखने को मिलता है। इस करेक्शन में निफ्टी 24,500 तक फिसल सकता है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक निफ्टी को लेकर बुलिश हैं। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि निफ्टी 24200-25100 रेंज में एक मजबूत आधार बनाने के बाद 25500 के अगले फेज के लिए तैयार । यहां से किसी भी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।