Stock Markets: 24 सितंबर को निफ्टी के पहली बार 26,000 के पार जाने के बाद उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 14.57 अंक या 0.02 फीसदी गिरकर 84,914.04 पर और निफ्टी 1.40 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 25,940.40 पर क्लोज हुआ है। आज लगभग 1871 शेयरों में तेजी आई, 1946 शेयरों में गिरावट आई और 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्प, टेक महिंद्रा और अडानी एंटरप्राइजेज में देखने को मिली। जबकि निफ्टी के टॉप लूजरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचयूएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और श्रीराम फाइनेंस शामिल हैं।
