Get App

टाटा मोटर्स का नाम बदलकर हुआ ‘टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स’, जानें CV यूनिट की कब होगी लिस्टिंग

Tata Motors Demerger: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd- TMPV) कर लिया है। कंपनी के शेयर अब स्टॉक एक्सचेंजों पर ‘TMPV’ नाम के तहत ट्रेड हो रहे हैं। यह बदलाव कंपनी के कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस के डिमर्जर के बाद हुआ है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 3:38 PM
टाटा मोटर्स का नाम बदलकर हुआ  ‘टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स’, जानें CV यूनिट की कब होगी लिस्टिंग
Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स के बोर्ड ने अगस्त 2024 में डिमर्जर को मंजूरी दी थी

Tata Motors Demerger: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd- TMPV) कर लिया है। कंपनी के शेयर अब स्टॉक एक्सचेंजों पर ‘TMPV’ नाम के तहत ट्रेड हो रहे हैं। यह बदलाव कंपनी के कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस के डिमर्जर के बाद हुआ है, जो इस महीने की शुरुआत में प्रभावी हुआ था।

टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को अलग-अलग सूचीबद्ध संस्थाओं में बांटने का फैसला किया था, ताकि दोनों सेगमेंट अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर फोकस और विकास के अवसर पा सकें। कंपनी ने इस डीमर्जर के लिए 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय की थी, ताकि यह तय किया जा सके कि किन शेयरधारकों को नए टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (TMLCV) बिजनेस के शेयर मिलेंगे।

1:1 के अनुपात में मिलेगा शेयर

निवेशकों को टाटा मोटर्स के प्रत्येक 1 शेयर पर टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बिजनेस (TMLCV) का 1 शेयर मिलेगा। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (TMLCV)के शेयर नवंबर में BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है। यह डिमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो चुका है, जबकि शेयर एडजस्टमेंट 14 अक्टूबर को हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें