Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 16 जनवरी को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 23,300 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 318.74 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 77,042.82 पर और निफ्टी 98.60 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 23,311.80 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2669 शेयरों में तेजी आई,1132 शेयरों में गिरावट आई और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ,श्रीराम फाइनेंस,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स,अडानी पोर्ट्स शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट,टाटा कंज्यूमर,डॉ रेड्डीज लैब्स,एचसीएल टेक और विप्रो शामिल रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी तथा स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
