Stock market : उतार-चढ़ाव के बीच 22 नवंबर को भारतीय इक्विटी बेंचमार्क लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे हैं। सेंसेक्स 92.47 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 66,023.24 पर और निफ्टी 28.40 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 19,811.80 पर बंद हुआ है। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सपाट हुई थी। करोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। लेकिन दोपहर के सत्र में आई बिकवाली ने बाजार को पिछले पांव पर धकेल दिया। इसके चलते निफ्टी 19700 तक फिसल गया। लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घटें में आई खरीदारी के चलते बाजार ने सारी गिरावट की भरपाई कर ली और बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।
बीपीसीएल, सिप्ला, एनटीपीसी, इंफोसिस और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आज निफ्टी के टॉप गनर रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला है। बैंक, मेटल और रियल्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि आईटी, कैपिटल गुड्स, तेल और गैस, बिजली, हेल्थकेयर और एफएमसीजी में 0.3-1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान देखने को मिला है। BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
23 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि शुरुआती कारोबार में बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव दिखा। बाद के कारोबारी सत्र में बाजार पॉजिटिव रुझान के साथ दायरे में घूमता दिखा। निवेशकों पर ग्लोबल बाजार की सुस्ती का असर देखने को मिल रहा है। किसी नए पॉजिटिव ट्रिगर की कमी के चलते निवेशक सावधानी के साथ कारोबार कर रहे हैं और चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगा रहे हैं। तकनीकी रूप से देखें को निफ्टी को नई तेजी पकड़ने के लिए 19889 के स्तर को फिर से हासिल करने की जरूरत है। इसके लिए 19471 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी में आज लगातार बिकवाली का दबाव रहा। जिसके चलते इसमें भारी वॉल्यूम के साथ 0.52 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, इसको 43,300-43,200 के जोन में सपोर्ट मिला। अगर ये सपोर्ट कामय नहीं रह पाता तो गिरावट और बढ़ सकती है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 43,600-43,700 पर रजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें 44,000 का स्तर देखने को मिल सकता है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि ऐसा लगता है निफ्टी 19,850 की तत्काल बाधा को पार करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, इसके लिए 19,700 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी 19,850 की बाधा को पार करके मजबूती के साथ बंद होता है तो जल्द ही इसमें 20,050 का स्तर देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।