Credit Cards

Market outlook : बाजार ने लगाई तेजी की हैट्रिक, जानिए 18 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : मौजूदा रुझान को जारी रखते हुए बाजार ने आज बढ़त हासिल की और दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी आज कारोबारी सत्र में अधिकांश हिस्से में एक दायरे में ही रहा। हालांकि अंतिम घंटे में आए तेज उछाल ने फिर से गति बढ़ा दी। नतीजतन निफ्टी लगभग 21,500 को हिट करने के कगार पर पहुंच गया। अब इतनी उछाल के बाद हमें बाजार में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Dec 15, 2023 पर 9:45 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market : सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 33 पैसे मजबूत होकर 83 के स्तर पर बंद हुआ है

Market outlook : बाजार में आज धुआंधार तेजी रही। तेजी की हैट्रिक लगाते हुए सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। सेंसेक्स आज पहली बार 71,600 के पार पहुंचा तो निफ्टी ने पहली बार 21,492 का स्तर छुता दिखा। इस तेजी में निफ्टी बैंक ने भी पहली बार 48,219 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। इसके अलावा आज IT, मेटल, PSU बैंकों में जमकर खरीदारी हुई। साथ ही एनर्जी, PSE, बैंकिंग इंडेक्स ने भी जमकर धमाल मचाया। हालांकि रियल्टी, FMCG, फार्मा, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 970 प्वाइंट चढ़कर 71,484 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 274 प्वाइंट चढ़कर 21,457 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 411 प्वाइंट चढ़कर 48,144 पर बंद हुआ है। जबकि मिडकैप 52 प्वाइंट चढ़कर 45,587 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 33 पैसे मजबूत होकर 83 के स्तर पर बंद हुआ है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मौजूदा रुझान को जारी रखते हुए बाजार ने आज बढ़त हासिल की और दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी आज कारोबारी सत्र में अधिकांश हिस्से में एक दायरे में ही रहा। हालांकि अंतिम घंटे में आए तेज उछाल ने फिर से गति बढ़ा दी। नतीजतन निफ्टी लगभग 21,500 को हिट करने के कगार पर पहुंच गया। अब इतनी उछाल के बाद हमें बाजार में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। किसी गिरावट की स्थिति में निफ्टी के 21,000-21,200 जोन में सपोर्ट देखने को मिल सकता है। बैंक और आईटी की तेजी आगे भी जारी रह सकती है।


LTIMindtree share price: मैक्सिको सिटी में डिलीवरी हब हुआ लॉन्च, स्टॉक ने हिट किया 52-वीक हाई

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है की बैंक निफ्टी बुल्स ने अपनी मजबूती बनाए रखी, जिससे सूचकांक 48000 के स्तर से आगे निकल गया। 47500 पर मजबूत सपोर्ट के साथ बैंक निफ्टी में तेजी का ट्रेंड कायम है। इस समर्थन स्तर की ओर किसी भी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में भुनाया जाना चाहिए। बैंक निफ्टी में हमें 50000 का स्तर जल्द ही देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।