आईटी सेवा प्रदाता कंपनी LTIMindtree ने बताया है कि उसने लैटिन अमेरिका में अपने कारोबार के विस्तार की योजना के तहत मैक्सिको सिटी में एक डिलीवरी सेंटर लॉन्च किया है। इस खबर के बाद 15 दिसंबर को एलटीआईमाइंडट्री के शेयर 4.5 फीसदी उछलकर 52-सप्ताह के हाई 6,215.8 रुपये पर पहुंचते नजर आए। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में निफ्टी आईटी इंडेक्स में हुई 8 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले एलटीआईमाइंडट्री का स्टॉक 13 फीसदी बढ़ा है।
15 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में LTIMindtree ने बताया है कि मेक्सिको सिटी में डिलीवरी सेंटर होने से अमेरिका में कंपनी के वर्कफोर्स में बदलाव और स्थानीयकरण (localisation) में सहायता मिलेगी। इस पर बात करते हुए कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर और सीओओ नचिकेत देशपांडे ने कहा, "मेक्सिको में इस डिलीवरी सेंटर के बनने के साथ ही हम एक ही टाइम-जोन के भीतर प्रोग्राम्स को सफलतापूर्वक डिलिवर करते हुए अपने निकटवर्ती और स्थानीय ग्राहकों और स्थानीय प्रतिभा की विशेषज्ञता के बीच अंतर को पाट सकते हैं।"
मैक्सिको में LTIMindtree के ग्राहक दूरसंचार, मीडिया और मनोरंजन, कंस्ट्रक्शन, टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज और RCG जैसे सेक्टरों से हैं। कंपनी के पूरे अमेरिका में 12 कार्यालय हैं और 70 से अधिक फॉर्च्यून 500 कंपनियां इसकी ग्राहक लिस्ट में शामिल हैं।
आनंद राठी के विश्लेषकों ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद LTIMindtree पर 'buy' रेटिंग बरकरार रखी है। आनंद राठी का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 से 2026 के बीच LTIMindtree रेवेन्यू में सालाना आधार पर 12 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं, कंपनी की एबिट मार्जिन वित्त वर्ष 2024 के 16.6 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 तक 18.7 फीसदी पर पहुंच सकती है। जिसके चलते EBIT CAGR 19 फीसदी पर आ सकता है। ऐसे में वित्त वर्ष 2026 में कंपनी की ईपीएस 231 रुपए रह सकता है। स्टॉक वर्तमान में 22x के FY26e PE पर कारोबार कर रहा है, जो इसके वैल्यूएशन को आकर्षक बना रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि इस स्टॉक के लिए उसका लक्ष्य 26x FY26e EPS पर आधारित है। ये इस बात का संकेत है कि आनंद राठी को आगे इस स्टॉक में रिकवरी की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।