Credit Cards

इक्विटी में बढ़ाएं निवेश, मल्टी-ईयर बुल रन के लिए तैयार है बाजार, अब लार्जकैप पकड़ेंगे रफ्तार

कंप्लीट सर्कल कैपिटल के पार्टनर विकास पुरी की किस्तों में रुक-रुक कर निवेश करने की सलाह है। उनका कहना है कि आदर्श पोर्टफोलियो लार्ज-कैप और मिड-कैप का मिश्रण से बनेगा। किसी अच्छे पोर्टफोलियो में लार्ज-कैप में 40 फीसदी, मिड-कैप में 40 फीसदी और स्मॉल-कैप में 10-20 फीसदी एक्सपोजर होना चाहिए। यदि आप युवा हैं और आपके पास लंबा टाइम है तो स्मॉल-कैप आवंटन थोड़ा ज्यादा किया जा सकता है

अपडेटेड Dec 15, 2023 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
विदेशी संस्थागत निवेशकों के अब घरेलू इक्विटी में लौटने और सक्रिय खरीदार बनने की संभावना है। ये लार्ज-कैप की रैली में योगदान करने वाले फ्रंटलाइन शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी करते दिखेंगे

भारत के बेंचमार्क इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणी और ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले का स्वागत किया है। अगले साल दरों में संभावित कटौती पर फेड की टिप्पणियों ने बाजार में जोश भर दिया जिससे सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा भाग गया और निफ्टी को इंट्राडे में 21,200 के पार लेकर चला गया।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अच्छे मैक्रोज़ और हाल के राज्य चुनाव परिणामों ने बाजार में नया जोश भर दिया है। अब आम चुनाव के बाद 2024 में नीतिगत निरंतरता कायम रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ऐसे में अगर बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की कीमतें घटती हैं या स्थिर रहती हैं तो निकट भविष्य में बाजार में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए मार्केट एनालिस्ट्स पोर्टफोलियो की समीक्षा करने के इच्छुक निवेशकों को इक्विटी में निवेश बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं।

कोटक चेरी के पार्टनर रोहित मुरारका का कहना है कि बाजार में मल्टी ईयर बुल रन का माहौल बन रहा है। बाजार को बॉन्ड यील्ड में गिरावट, लचीली बैंक बैलेंस शीट और मजबूत अर्निंग्स से सपोर्ट मिल रहा है। इस साल निष्क्रिय रहे विदेशी संस्थागत निवेशक अब हमारे घरेलू इक्विटी मार्केट में जोरदार वापसी कर सकते हैं और सक्रिय खरीदारी करते दिख सकते हैं। इनका रुझान ऐसे फ्रंटलाइन शेयरों की तरफ ज्यादा होगा जो लार्जकैप की प्रत्याशित रैली में योगदान दे रहे हैं।


अच्छे संकेतों के बावजूद इतनी जोरदार तेजी के बाद बाजार में अब कितनी तेजी बची हुई है या तय करना एक चुनौती है। फिर भी अधिकांश एनलिस्ट्स का अनुमान है कि अगले दो महीनों में बाज़ार में तेजी जारी रहने की संभावना है।

कहां करें निवेश

मुरारका का कहना है इस इक्विटी, विशेष रूप से लार्ज-कैप में 10-20 फीसदी तक निवेश बढ़ाना चाहिए। निवेशकों को सलाह है की वे स्मॉल/मिड-कैप से अपना 10-20 फीसदी मौजूदा निवेश निकाल कर इस पैसे को किसी नए लॉर्जकैप फंड में डाल सकते हैं। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी मिड-कैप और स्मॉल-कैप अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन तुलनात्मक रूप से फ्रंटलाइन स्टॉक या इंडेक्स वैल्यूएशन के नजरिए से काफी बेहतर दिख रहे हैं।

Sensex 71000 के पार, Nifty ने हिट किया नया हाई, BoE और ECB की कठोर टिप्पणी भी बाजार पर नहीं लगा पाई लगाम

वहीं, कंप्लीट सर्कल कैपिटल के पार्टनर विकास पुरी की किस्तों में रुक-रुक कर निवेश करने की सलाह है। उनका कहना है कि आदर्श पोर्टफोलियो लार्ज-कैप और मिड-कैप का मिश्रण से बनेगा। किसी अच्छे पोर्टफोलियो में लार्ज-कैप में 40 फीसदी, मिड-कैप में 40 फीसदी और स्मॉल-कैप में 10-20 फीसदी एक्सपोजर होना चाहिए। यदि आप युवा हैं और आपके पास लंबा टाइम है तो स्मॉल-कैप आवंटन थोड़ा ज्यादा किया जा सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।