Stock market : आज बाजार में शुरुआती घंटों में गिरावट रही मगर बाजार बंद होने से पहले आखरी घंटें में शानदार रिकवरी आई। इस रिकवरी के चलते सेंसेक्स 278 अंक चढ़कर 71833 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 97 अंक चढ़कर 21840 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 406 अंक चढ़कर 45,908 पर बंद हुआ है। आज सबसे ज्यादा तेजी PSE, PSU बैंक, एनर्जी शेयरों में रही। मेटल, ऑटो और इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं IT और फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही। बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से खरीदारी आई। मिडकैप इंडेक्स 496 अंक चढ़कर 48,332 पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी कमजोरी रही। रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 83.03 के स्तर पर बंद हुआ है।
15 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने जबरदस्त मजबूती दिखाई और करीब आधा फीसदी की बढ़त हासिल की। आज की खींचतान मिलेजुले संकेतों के बीच कंसोलीडेशन का संकेत है। यह निकट भविष्य में भी जारी रह सकता है। आगे किसी रिबाउंड की स्थिति में 22,000-22,150 का जोन निफ्टी के लिए रजिस्टेंस के रूप में काम करना जारी रखेगा। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाएं। बहुत एग्रेसिव होकर दांव लगाने से बचें।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी गहरे लाल निशान में खुला। हालांकि इंडेक्स को सपोर्ट देने के लिए बुल्स तेजी से आगे आए और निफ्टी को 97 अंक की बढ़त के साथ बंद होने में मदद की। डेली चार्ट पर निफ्टी ने 21550 - 21530 के सपोर्ट को बरकरार रखा है। आज पूरे दिन खरीदारी देखने को मिली। ऑवरली चार्ट पर निफ्टी फॉलिंग चैनल के ऊपरी छोर पर पहुंच गया है। इसकी वजह से बाजार में पॉजिटिव रुझान के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 22000 - 22020 पर तत्काल रजिस्टेंस है। वहीं, 21650 - 21670 के जोन में सपोर्ट है।
बैंक निफ्टी ने एक बार फिर 200-डे मूविंग एवरेज (44900) को कायम रखा है। जब तक यह उससे नीचे नहीं जाता तब तक हम 46500 - 46900 तक की तेजी जारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज काफी ज्यादा वोलेटाइल रहा और कमजोर शुरुआत के बाद पूरे दिन तेजी रही। हालांकि, निफ्टी जब तक 21850 से नीचे रहता है इसमें निगेटिव ट्रेंड कायम रहेगा। निफ्टी के 21850 से ऊपर जाने पर बाजार में एक मजबूत रैली देखने को मिल सकती है। 21850 के पार जानें पर निफ्टी 22200 की ओर बढ़ सकता है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 21700 पर सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।