Get App

Market outlook : बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त पर हुआ बंद, जानिए 15 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market: आज सबसे ज्यादा तेजी PSE, PSU बैंक, एनर्जी शेयरों में रही। मेटल, ऑटो और इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं IT और फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी कमजोरी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2024 पर 8:30 AM
Market outlook : बाजार निचले स्तर से सुधरकर बढ़त पर हुआ बंद, जानिए 15 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Stock market : मेटल, ऑटो और इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं IT और फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही

Stock market : आज बाजार में शुरुआती घंटों में गिरावट रही मगर बाजार बंद होने से पहले आखरी घंटें में शानदार रिकवरी आई। इस रिकवरी के चलते सेंसेक्स 278 अंक चढ़कर 71833 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 97 अंक चढ़कर 21840 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 406 अंक चढ़कर 45,908 पर बंद हुआ है। आज सबसे ज्यादा तेजी PSE, PSU बैंक, एनर्जी शेयरों में रही। मेटल, ऑटो और इंफ्रा इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं IT और फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही। बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से खरीदारी आई। मिडकैप इंडेक्स 496 अंक चढ़कर 48,332 पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी कमजोरी रही। रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 83.03 के स्तर पर बंद हुआ है।

15 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने जबरदस्त मजबूती दिखाई और करीब आधा फीसदी की बढ़त हासिल की। आज की खींचतान मिलेजुले संकेतों के बीच कंसोलीडेशन का संकेत है। यह निकट भविष्य में भी जारी रह सकता है। आगे किसी रिबाउंड की स्थिति में 22,000-22,150 का जोन निफ्टी के लिए रजिस्टेंस के रूप में काम करना जारी रखेगा। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाएं। बहुत एग्रेसिव होकर दांव लगाने से बचें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें