Get App

Market Outlook: एक रेंज में फंसता दिख रहा बाजार, डिफेंस, पीएसयू बैंक शेयरों पर रखें फोकस- दीपन मेहता

Market Outlook: दीपन मेहता ने कहा कि अभी अब वेट एंड वॉच मोड़ में काम कर रहे है। हम उन कंपनियों के लिस्ट बना रहे है जहां वैल्यूएशन अभी भी अच्छे है और कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। उन्होंने आगे कहा कि बेहतर वैल्यूएशन वाले शेयरों पर फोकस से बेहतर रणनीति होगी । क्योंकि बाजार एक रेंज में फंसता दिख रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 12:03 PM
Market Outlook: एक रेंज में फंसता दिख रहा बाजार, डिफेंस, पीएसयू बैंक शेयरों पर रखें फोकस- दीपन मेहता
जो निवेशक बैंक में अपना एक्सपोजर बढ़ाना चाहते है मेरी उन्हें सलाह होगी कि वह पीएसयू बैंक में अपना एक्सपोजर बढ़ा सकते है।

Market Outlook: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच बाजार में दबाव दिख रहा है। ऐसे में निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए। किन सेक्टर्स पर फोकस करना चाहिए। इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि अभी अब वेट एंड वॉच मोड़ में काम कर रहे है। हम उन कंपनियों के लिस्ट बना रहे है जहां वैल्यूएशन अभी भी अच्छे है और कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। उन्होंने आगे कहा कि बेहतर वैल्यूएशन वाले शेयरों पर फोकस से बेहतर रणनीति होगी । क्योंकि बाजार एक रेंज में फंसता दिख रहा है। जहां कंपनी के नतीजे कमजोर है, वहां से निकल रहे है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि नए निवेश से पहले करेक्शन का इंतजार कर रहे हैं। नई खरीदार के बजाए कैश बढ़ा रहे हैं।

बैंक और एनबीएफसी के नतीजे उम्मीदों पर खरे नहीं

बैंक और एनबीएफसी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक और एनबीएफसी पर हमारा नजरिया पॉजिटिव रहा है। लेकिन अर्निंग सीजन को देखें तो काफी सारे बैंक और एनबीएफसी के नतीजे हमारी उम्मीद के अनुसार नहीं रहे। फिर भी 1-2 क्वांटर हम इसमें बने रहेंगे। टिगर 2 बैंकों के नतीजे, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया ने काफी अच्छे नतीजे पेश किए है। इन बैंकों के वैल्यूएशन अभी भी काफी अट्रैक्टिव लग रहे है। इनकी जो ग्रोथ है धीरे-धीरे यह प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक के बीच के गैप को भर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि जो निवेशक बैंक में अपना एक्सपोजर बढ़ाना चाहते है मेरी उन्हें सलाह होगी कि वह पीएसयू बैंक में अपना एक्सपोजर बढ़ा सकते है। जहां पर लग रहा है कि उन्होंने अर्निंग सस्टेनबिलिटी को बनाए रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें