Market Outlook: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच बाजार में दबाव दिख रहा है। ऐसे में निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए। किन सेक्टर्स पर फोकस करना चाहिए। इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि अभी अब वेट एंड वॉच मोड़ में काम कर रहे है। हम उन कंपनियों के लिस्ट बना रहे है जहां वैल्यूएशन अभी भी अच्छे है और कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। उन्होंने आगे कहा कि बेहतर वैल्यूएशन वाले शेयरों पर फोकस से बेहतर रणनीति होगी । क्योंकि बाजार एक रेंज में फंसता दिख रहा है। जहां कंपनी के नतीजे कमजोर है, वहां से निकल रहे है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि नए निवेश से पहले करेक्शन का इंतजार कर रहे हैं। नई खरीदार के बजाए कैश बढ़ा रहे हैं।