Stock market : ट्रंप टैरिफ से राहत मिलने से निफ्टी में 450 अंक का उछाल आया है। HDFC बैंक, RIL, ICICI बैंक और L&T जैसे दिग्गजों ने निफ्टी में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी में भी गैप-अप टिकने में कामयाब रहा है। बैंक निफ्टी 780 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉल कैप में रौनक देखने को मिल रही है। डर का इंडेक्स INDIA VIX 4 फीसदी गिरा है। मेटल,फार्मा और ऑटो में आज सबसे तगड़ी रफ्तार देखने को मिल रही है। ये तीनों सेक्टोरल इंडेक्स दो से तीन फीसदी उछले हैं। फार्मा शेयरों में सिप्ला, सन फार्मा और ग्रेन्यूल्स 4 से 5 फीसदी उछले हैं। टैरिफ पर राहत से चाइना प्लस थीम वाले शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। डिक्सन टेक 6 फीसदी से ज्यादा दौड़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही केमिकल शेयरों में जोरदार उछाल है। PI इंडस्ट्रीज 6 फीसदी उछला है। साथ ही दीपक नाइट्राइट,आरती, SRF और UPL में भी जोरदार तेजी है।
ट्रेड वॉर की तस्वीर धीरे-धीरे हो रही हैं साफ, बन रहा है नया वर्ल्ड ट्रेड ऑर्डर
ऐसे बाजार में आगे की रणनीति क्या हो इस पर बात करते हुए ValueQuest Investment Advisors के CIO रवि धर्मशी ने कहा कि ट्रेड वॉर की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। नया वर्ल्ड ट्रेड ऑर्डर बन रहा है। अनिश्चितता के चलते भाव अभी सस्ते हैं। अनिश्चितता जब खत्म होगी तो भाव सस्ते नहीं मिलेंगे। डॉलर में कमजोरी का ट्रेंड है लेकिन रुपए में मजबूती नहीं है। दूसरी करेंसी के मुकाबले रुपया ज्यादा मजबूत नहीं हुआ है। ट्रंप के एक्शन का US मार्केट और डॉलर पर असर पड़ा है। US की इकोनॉमी के मंदी में जाने का रिस्क है। डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से IT सर्विस महंगा होगा।
फाइनेंशियल पर सबसे ज्यादा ओवरवेट
रवि धर्मशी ने आगे कहा कि वे फाइनेंशियल पर सबसे ज्यादा ओवरवेट हैं। लेंडिंग और नॉन लेंडिंग दोनों पर भी ओवरवेट हैं। फाइनेंशियल के वैल्युएशन कई साल के निचले स्तर पर हैं। अमेरिका फार्मा पर लागत कम करना चाहता है। भारतीय कंपनियों की वजह से वहां, फार्मा की लागत कम है। उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस की स्टोरी अभी खत्म नहीं हुई है। करेक्शन के बाद डिफेंस शेयर अच्छे लग रहे हैं। उनका ये भी मानना है कि कंजम्प्शन थीम पर टैरिफ का कोई असर नहीं होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।