Market outlook: दिन भर की उठापटक के बाद बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 294.32 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 62848.64 पर और निफ्टी 91.90 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 18634.50 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में लगभग 1457 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1994 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्प और लार्सन एंड टुब्रो निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
पावर और कैपिटल गुड्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद
पावर और कैपिटल गुड्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे कमजोर होकर 82.57 को स्तर पर बंद हुआ है। जबकि कल डॉलर के मुकाबले रुपया 82.54 पर बंद हुआ था।
जियोजीत फाइनेंशियल के विनोद नायर का कहना है कि आरबीआई की तरफ उम्मीद के मुताबिक मौद्रिक नीति घोषणा के बाद बाजार में गिरावट आई। महंगाई की आंकड़ों में हाल में आई गिरावट को देखते हुए बाजार को लग रहा था कि आरबीआई अपने पूर्वानुमान में महंगाई में ज्यादा गिरावट का गाइडेंस देगा। लेकिन ये उम्मीद न पूरी होने पर बाजार में गिरावट आई। आरबीआई ने जियोपोलिटिकल तनाव, एमएसपी में बढ़त और अल-नीनो इफेक्ट को ध्यान में रखते हुए महंगाई के अनुमान में सतर्क रवैया अपनाया है।
9 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
कोटक सिक्टोरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आखिरी कारोबारी घंटे में हुए भारी करेक्शन ने सेंसेक्स को 63000 अंक के नीचे ढ़केल दिया। हालिया उछाल के बाद रियल्टी शेयरों में आज तेज से गिरावट आई। हालांकि एमपीसी द्वारा दरों में यथास्थिति बरकरार रखने की उम्मीद पहले से थी। लेकिन इस वित्तीय वर्ष के लिए महंगाई पर आरबीआई की टिप्पणी बाजार के सेंटीमेंट को आघात पहुंचाया।
तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाई है। ये मौजूदा स्तरों से बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है। हालांकि इंडेक्स का मीडियम टर्म रुझान अभी भी तेजी की ओर ही है।
ट्रेडर्स के नजरिए से देखें जब तक सूचकांक 18725 से नीचे कारोबार कर रहा है तब तक इसमें टेक्निकल करेक्शन जारी रहने की संभावना है। इस दौरान निफ्टी 18600-18550 तक फिसल सकता है। कॉन्ट्रा ट्रेडर 18550 के आसपास, 18520 के सख्त स्टॉप लॉस के साथ एक निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज पूरे दिन बिकवाली के दबाव देखने को मिला। इसके बावजूद पुट राइटर्स इंडेक्स को 18600 के स्तर से नीचे गिरने से रोकने में सफल रहे। अगर निफ्टी इस स्तर से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो निफ्टी का ट्रेंड साइडवेज से पॉजिटिव बने रहने की संभावना है। हालांकि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18800-18900 के स्तर पर रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज कुणाल शाह का कहना है कि आरबीआई की पॉलीसी मीट के बाद बैंक निफ्टी इंडेक्स में 44500 के स्तर के आसपास लगातार बिकवाली के दबाव का अनुभव किया गया। अब बैंक निफ्टी के लिए 43700 पर सपोर्ट दिख रहा है। यह स्तर काफी अहम है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो फिर बाजार में बिकवाली के दबाव तेज हो सकता है। बैंक निफ्टी एक दायरे में फंसा दिख रहा। ऊपर या नीचे किसी भी तरफ ये दायरा टूटने पर इंडेक्स की दिशा साफ होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।