बाजार के आगे के आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए Capitalmind के फाउंडर & CEO दीपक शेनॉय का कहना है कि निफ्टी में करीब 10-12 फीसदी की गिरावट आई है। बाजार के करेक्शन में अच्छे शेयरों में खरीदारी करने की सलाह होगी। बता दें कि दीपक शेनॉय रिलेटिव स्ट्रेंथ पर खास फोकस करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस शेयरों के वैल्यूएशन थोड़े ठंडे पड़े है। बाजार में अभी और वौलेटिलिटी देखने को मिलेगी। लिहाजा इस बाजार में लंबी अवधि का नजरिया रख निवेश करें। आगे बाजार अच्छे रिटर्न देता नजर आएगा।
